ISIS ने जारी किया वीडियो, नजर आए भारतीय लड़ाके
नयी दिल्ली : आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने एक नया वीडियो जारी किया है जिसमें भारतीय लड़ाके नजर आ रहे हैं. इस वीडियों में क्लाश्निकोव राइफल लिए कथित तौर पर भारतीय जिहादियों के एक बड़ा समूह होम्स प्रांत में सीरियाई बलों से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. अमेरिका आधारित निजी एसआईटीई इंटेलीजेंस ग्रुप ने इस […]
नयी दिल्ली : आतंकवादी संगठन आईएसआईएस ने एक नया वीडियो जारी किया है जिसमें भारतीय लड़ाके नजर आ रहे हैं. इस वीडियों में क्लाश्निकोव राइफल लिए कथित तौर पर भारतीय जिहादियों के एक बड़ा समूह होम्स प्रांत में सीरियाई बलों से लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. अमेरिका आधारित निजी एसआईटीई इंटेलीजेंस ग्रुप ने इस संबंध में जानकारी दी कि यह वीडियो विदेशी लड़ाकों पर आईएसआईएस के दुष्प्रचार एजेंडा का हिस्सा मात्र है.
होम्स स्थित आतंकी संगठन की शाखा ने भारतीय लड़ाकों पर यह ताजा वीडियो जारी किया है जिसका एक मात्र लक्ष्य सीरियाई सरकारी बलों के खिलाफ लड़ने के लिए देश से जिहादियों की भर्ती करना बताया जा रहा है. वीडियो में दिखाया गया है कि छोटी नौकाओं पर सवार आतंकवादियों का समूह हाथ में क्लाश्निकोव पकड़े हुए हैं जिनके पीछे आईएसआईएस के काले झंडे लगे हैं.
वीडियो में ज्यादातर आतंकवादियों के दाढ़ी वाले चेहरे दिखाए गए हैं जो आतंकवादी सीरियाई बलों के खिलाफ जिहाद का संकल्प ले रहे हैं.