दिल्ली में कांगो के युवक की पीट पीटकर हत्या
नयी दिल्ली : दक्षिण दिल्ली के वसंतकुंज इलाके में लोगों के एक समूह ने कथित तौर पर पीट-पीट कर 23 वर्षीय कांगो के एक नागरिक की हत्या कर दी. पुलिस ने आज बताया कि यह घटना कल रात तकरीबन पौने ग्यारह बजे वसंतकुंज के किशनगढ इलाके में उस समय हुयी जब एम टी ओलिविया का […]
नयी दिल्ली : दक्षिण दिल्ली के वसंतकुंज इलाके में लोगों के एक समूह ने कथित तौर पर पीट-पीट कर 23 वर्षीय कांगो के एक नागरिक की हत्या कर दी. पुलिस ने आज बताया कि यह घटना कल रात तकरीबन पौने ग्यारह बजे वसंतकुंज के किशनगढ इलाके में उस समय हुयी जब एम टी ओलिविया का तकरार तीन लोगों के एक समूह से हो गया. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त :दक्षिण: नूपुर प्रसाद ने बताया, ‘‘हत्या का एक मामला दर्ज किया गया है. हम आरोपियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं.” ओलिविया और समूह के बीच में किस बात को लेकर तकरार हुयी थी उसका पता नहीं चल सका है. लूट और अफ्रीकी नागरिक पर संभावित नस्ली हमले सहित सभी दृष्टिकोण से मामले की जांच की जा रही है.
कांगो दूतावास को घटना के बारे में सूचना दे दी गयी है. पुलिस ने बताया कि ओलिविया यहां पर एक निजी संस्थान में विदेशी भाषा पढाता था। वह साउथ एक्सटेंशन इलाके में रहता था। वह उस समय क्या करने किशनगढ इलाके गया था इसके बारे में पता नहीं चल सका है. स्थानीय लोगों के एक अन्य समूह ने ओलिविया को बचाया और पुलिस को फोन किया। उसे एक अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसकी मौत हो गयी. स्थानीय लोग अपराधियों की पहचान नहीं कर सके। वे यह भी नहीं बता सके की लडाई क्यों हुयी। मामले की जांच की जा रही है.