एप्पल सीइओ टिम कुक ने पीएम नरेंद्र मोदी से भेंट को बताया ‘ग्रेट मीटिंग”

नयी दिल्ली : एप्पल के सीइओ टिम कुक ने आज राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री से मुलाकात को उन्होंने बहुत अच्छी बैठक बताया. कुक ने एक ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अच्छी भेंट के लिए धन्यवाद दिया और भारत के अगले दौरे की उम्मीद जतायी. टिम कुक पिछले चार दिनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2016 1:25 PM

नयी दिल्ली : एप्पल के सीइओ टिम कुक ने आज राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री से मुलाकात को उन्होंने बहुत अच्छी बैठक बताया. कुक ने एक ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अच्छी भेंट के लिए धन्यवाद दिया और भारत के अगले दौरे की उम्मीद जतायी.

टिम कुक पिछले चार दिनों से भारत के दौरे पर हैं और इस दौरान वे मुंबई व हैदराबाद गये. उन्होंने भारत यात्रा की शुरुआत मुंबई में सिद्धविनायक मंदिर में दर्शन कर किया.

टिम कुक की इस यात्रा को एप्पल के कारोबार को बढ़ाने के प्रयासों का हिस्सा माना जा रहा है. तेजी से बढ़ती भारतीय अर्थव्यवस्था में वे अपनी कंपनी के लिए संभावनाएं तलाश रहे हैं. उन्होंने कहा है कि भारत का भविष्य उज्ज्वल है.

Next Article

Exit mobile version