तरुण विजय से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम हरीश रावत
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत बीजेपी के राज्यसभा सदस्य तरुण विजय से मिलने अस्पताल पहुंचे. दरअसल बीते कल दलितों को मंदिर में प्रवेश दिलाने के लिए चकराता पहुंचे तरुण विजय पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था. जिसके बाद उन्हें विकासनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तरुण विजय लंबे समय से दलितों […]
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत बीजेपी के राज्यसभा सदस्य तरुण विजय से मिलने अस्पताल पहुंचे. दरअसल बीते कल दलितों को मंदिर में प्रवेश दिलाने के लिए चकराता पहुंचे तरुण विजय पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था. जिसके बाद उन्हें विकासनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
तरुण विजय लंबे समय से दलितों को उत्तराखंड के मंदिरों में प्रवेश कराने की मांग कर रहे हैं. शुक्रवार को दलितों के एक दल का नेतृत्व करते हुए वे शिलगुर मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे. जहां मंदिर के बाहर खड़ी भीड़ ने उनपर हमला कर दिया. उनके सिर पर चोटें आई है.
Dehradun: Uttarakhand CM Harish Rawat visits injured BJP MP Tarun Vijay at the hospital. pic.twitter.com/cNNdAwdnTT
— ANI (@ANI) May 21, 2016
हरीश रावत का कहना है कि उनपर हमला करनेवाले लोगों पर सख्त कारवाई होगी.