profilePicture

CM हरीश रावत को सीबीआई ने भेजा सम्मन

नयी दिल्ली : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. हरीश राव को सीबीआई की ओर से सम्मन जारी किया गया है,जिसके मुताबिक 24 मई को उनसे सीबीआई स्टिंग वाले मामले में पूछताछ करेगी. हरीश रावत पर पैसे देकर सरकार को बचाने का आरोप है. सीबीआई हरीश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2016 12:57 PM
an image

नयी दिल्ली : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. हरीश राव को सीबीआई की ओर से सम्मन जारी किया गया है,जिसके मुताबिक 24 मई को उनसे सीबीआई स्टिंग वाले मामले में पूछताछ करेगी. हरीश रावत पर पैसे देकर सरकार को बचाने का आरोप है. सीबीआई हरीश रावत से जानना चाहती है कि उन्होंने समर्थन के बदले कांग्रेस विधायकों को पैसे देने की पेशकश की थी या नहीं. सीबीआई द्वारा भेजे गये सम्मन के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सीबीआई रावत से आवाज के नमूने भी मांगेगी और अपने स्तर से जांच का दायर बढ़ाएगी.

सीबीआई सूत्रों की माने तो इस मामले में चार से ज्यादा विधायकों और स्टिंग ऑपरेशन करने वाले पत्रकार के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और इसी आधार पर हरीश रावत से पूछताछ के लिये सम्मन बी जारी किया गया है. गौरतलब हो कि उत्तराखंड में कांग्रेस विधायकों के बगावत के बाद एक स्टिंग ऑपरेशन सामने आया था जिसमें हरीश रावत एक पत्रकार के साथ विधायकों के समर्थन के लिये सौदेबाजी करते दिखे थे.

Next Article

Exit mobile version