केरल हिंसा मामले में राष्ट्रपति से मिला भाजपा प्रतिनिधिमंडल

नयी दिल्ली: केरल में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए हमले को लेकर पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नेतृत्व में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौराननितिनगडकरीने कहा कि केरल में इस समय हालात ठीक नहीं हैऔर भाजपा के कार्यकर्ताओं पर हमला किया जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2016 3:55 PM

नयी दिल्ली: केरल में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए हमले को लेकर पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नेतृत्व में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की. मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौराननितिनगडकरीने कहा कि केरल में इस समय हालात ठीक नहीं हैऔर भाजपा के कार्यकर्ताओं पर हमला किया जा रहा है.

भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने कहा आरएसएसएवं भाजपा के कार्यकर्ताओं के खिलाफ लगातार साजिश रची जा रही और अत्याचार किये जा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि ऐसे अपराधियों के खिलाफपुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है.राष्ट्रपति से मुलाकातके दौरान भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने केरल विधानसभा चुनाव में वाम लोकतांत्रिक मोरचा की जीत के जश्न के दौरान 19-20 मई को अपने कार्यकर्ताओं के साथ हुई हिंसा की औपचारिक शिकायत दर्ज करायी.

गौर हो कि केरल में त्रिशूर जिले के कोडुंगलूर निवासी भाजपा कार्यकर्ता वीआर प्रमोद पर मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर जीत के जश्न के दौरान हमला कर दिया था, जिससे बाद में उनकी मौत हो गयी. इस मामले को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में जोरदार प्रदर्शन किया है.

Next Article

Exit mobile version