17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असम : विधायक दल का नेता चुने जाने पर सर्बानंद सोनोवाल ने PM मोदी को कहा शुक्रिया, 24 मई को शपथ ग्रहण

नयी दिल्ली : असम में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार सर्बानंद सोनोवाल को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. इस मौके पर सोनोवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि ये बड़ा दिन है, मैं सभी का आभारी हूं, खास तौर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का.सर्बानंद सोनोवाल […]

नयी दिल्ली : असम में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार सर्बानंद सोनोवाल को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. इस मौके पर सोनोवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि ये बड़ा दिन है, मैं सभी का आभारी हूं, खास तौर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का.सर्बानंद सोनोवाल आगामी 24 मई को सीएम पद की शपथ लेंगे. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक 24 मई को सर्वानंद सोनोवाल के शपथ ग्रहण के बाद पीएम मोदी की रैली होगी.

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सर्बानंद सोनोवाल की कई मौकों पर तारीफ कर चुके हैं.पीएममोदी ने असम में चुनाव प्रचार दौरान अपनी एक रैली में नारा देते हुए कहा था कि असम में आनंद चाहिए तो सर्बानंद चाहिए. इतना ही आज मन की बात कार्यक्रम में भी सर्बानंद के चुनाव अभियान के साथ-साथ उनके खेल मंत्रालय में योगदान की भी चर्चा की.

मीडियारिपोट्स के मुताबिक असम में मिली सत्ता के जश्न को भाजपा पूरे धूमधाम से मनाना चाहती है. पार्टी ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी. सूत्रों की मानें तो चूंकि प्रधानमंत्री मोदी 22 और 23 मई को इरान की यात्रा पर हैं, इसलिएभाजपा ने शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आगे बढ़ दिया है. अब पीएम मोदी 24 मई को न सिर्फ शपथग्रहण में शामिल होंगे बल्कि एक रैली को भी संबोधित करेंगे.

मालूम हो कि असम में तरूण गोगोई तीसरी बार सत्ता में आने में नाकाम रहे. केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाकर पेश करने वाली भाजपा और उसके गठबंधन सहयोगियों अगप एवं बोडो पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) ने 126 सदस्यीय विधानसभा की 86 सीटें जीतीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें