जयललिता का हरा प्रेम, पढें क्या है राज
चेन्नई : जे जयललिता के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में आज यहां चारों ओर हरा रंग छाया रहा. अन्नाद्रमुक अध्यक्ष ने आज भी वही कशीदाकारी की हुई हरे रंग की साडी पहनी थी जिस तरह की साड़ी में उन्हें पहले भी देखा जाता रहा है. जयललिता के हरे रंग के प्रेम को आज […]
चेन्नई : जे जयललिता के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में आज यहां चारों ओर हरा रंग छाया रहा. अन्नाद्रमुक अध्यक्ष ने आज भी वही कशीदाकारी की हुई हरे रंग की साडी पहनी थी जिस तरह की साड़ी में उन्हें पहले भी देखा जाता रहा है. जयललिता के हरे रंग के प्रेम को आज शपथ ग्रहण समारोह के दौरान भली-भांती देखा जा सकता था. कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं के अनुसार हरा रंग जयललिता के लिए भाग्यशाली है और उनका पसंदीदा रंग है. जिसका पता शपथ ग्रहण समारोह में चमकीले हरे रंग की पृष्ठभूमि की सजावट देखने पर चलता है.
जयललिता ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कागजातों पर हरे रंग की कलम से हस्ताक्षर किया और इस दौरान उन्होंने हरे रंग की रत्न जडी अंगूठी पहनी हुई थी. अन्नाद्रमुक की कुछ महिला कार्यकर्ताओं ने भी हरे रंग की साडी पहनी हुई थी.
गौरतलब है कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री एवं अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता की साड़ी का रंग, चुनावी सभाओं में उनके मंच की पृष्टभूमि और सभा स्थल की सजावट सभी का रंग हरा होता रहा है. दिलचस्प बात है कि अन्नाद्रमुक की चुनावी सभाओं में चेंदईमेलन जैसे पारपंरिक वाद्य यंत्र बजाने वाले कलाकारों द्वारा ओढ़े जाने वाले शॉल के रंग भी हरे देखे जा चुके हैं.
इतना ही नहीं जयललिता के समर्थकों की साडि़यों के रंग भी हरे होते हैं. साथ ही उनके द्वारा इस्तेमाल कलम का रंग, पार्टी की वेबसाइट की पृष्ठभूमि, पार्टी के तमिल दैनिक डा. नमाधू एमजीआर में महत्वपूर्ण शीर्षक का रंग भी हरा होता है. अन्नाद्रमुक के हरे रंग के प्रेम के बारे में पार्टी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह इस तथ्य से उभरा है कि यह समृद्धि, शांति और प्रगति का प्रतीक है जो कि पार्टी का पंच लाइन भी है साथ ही पार्टी के प्रतीक दो पत्तियों के भी यही मायने हैं.
आपको बता दें कि तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के तौर पर जयललिता ने छठी बार आज शपथ लिया है. उन्होंने लगातार दूसरी बार शपथ ली है. राज्य के इतिहास में 32 साल बाद ऐसा हुआ कि कोई पार्टी लगातार दूसरी बार सत्ता में आई हो शायद ऐसा हरे रंग के कारण ही संभव हो सका हो.अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता को राज्यपाल के रोसैया ने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के पद की शपथ दिलाई.उनके साथ 28 विधायक भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली.जयललिता की कैबिनेट में 4 महिलाएं शामिल हैं. उनके मंत्रिमंडल में इस बार 13 नए चेहरे भी शामिल किए गए हैं.