बोले केजरीवाल- कांग्रेस, भाजपा का संबंध पति-पत्नी जैसा
पणजी : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर भाजपा और कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए कटाक्ष किया. तीखा हमला करते हुये दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दोनों पार्टियों का संबंध पति-पत्नी जैसा है. केजरीवाल ने आज आरोप लगाया कि दोनों बडे राजनीतिक दलों में ‘पति-पत्नी’ जैसा रिश्ता है […]
पणजी : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर भाजपा और कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए कटाक्ष किया. तीखा हमला करते हुये दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दोनों पार्टियों का संबंध पति-पत्नी जैसा है. केजरीवाल ने आज आरोप लगाया कि दोनों बडे राजनीतिक दलों में ‘पति-पत्नी’ जैसा रिश्ता है और वे लोगों को मूर्ख बना रहे हैं. यहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये केजरीवाल ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि दोनों पार्टियों में पति-पत्नी जैसा रिश्ता है. मिस्टर एंड मिसेज भाजपा-कांग्रेस. वे घर में लडने वाले पति और पत्नी के जैसे हैं. वे दोनों एक-दूसरे के राज जानते हैं.”
उन्होंने कल अगले साल गोवा विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव के लिए आप के अभियान की शुरुआत की. आप के राष्ट्रीय संयोजक ने बताया, ‘‘भाजपा कांग्रेस के राज जानती है और कांग्रेस भाजपा के. किसी ने मुझे बताया कि गोवा में :रक्षा मंत्री: मनोहर पर्रिकर के पास कांग्रेस नेताओं की कई फाइलें थीं लेकिन उन्होंने उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की. वह इन फाइलों के जरिए कांग्रेस को धमका रहेंगे.” उन्होंने दावा किया कि दोनों पार्टियों के बीच अच्छे रिश्ते हैं और वे जनता को मूर्ख बना रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘भाजपा और कांग्रेस ने साथ मिल कर लोगों को लूटा. दोनों पार्टियां माफिया हैं और वे माफिया राज चला रहे हैं.” केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस के बीच देश में पांच-पांच साल तक सरकार चलाने का अलिखित समझौता होने का भी आरोप लगाया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि ‘टिकट’ पाने के लिए आप से जुडने की कोशिश करने वालों के लिए पार्टी में कोई स्थान नहीं है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अगर कोई टिकट पाने के उद्देश्य से पार्टी में शामिल हुआ है तो उन्हें पार्टी छोड देनी चाहिए क्योंकि उनकी हालत यहां खराब होने वाली है.” उन्होंने कहा, ‘‘पद या टिकट के लिए पार्टी :आप: में शामिल नहीं होें. अगर आप यहां टिकट पाने के लिए आना चाहते हैं तो मत आईये.” उन्होंने कहा कि आप का टिकट मिलना एक जिम्मेदारी मिलने जैसा है. उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी में हर किसी को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गयी है. टिकट एक अन्य जिम्मेदारी है.” राज्य में चुनाव योजना के बारे में केजरीवाल ने बताया कि अगर उनकी पार्टी जीतती है तो एक गोवावासी को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा. उन्होंने गोवा के लोगों से अपनी पुरानी राजनीतिक निष्ठाओं को समाप्त करने और इस बार ‘राज्य की खातिर’ आप को वोट देने की अपील की.
केजरीवाल ने कहा, ‘‘मुझे बताया गया है कि लोग का खुले तौर पर आप का समर्थन करने से डर रहे हैं क्योंकि आप के साथ दिखाई देने पर उन्हें सरकार से मिलने वाली सामाजिक कल्याण योजनाओं के लाभ में कटौती का डर है.” उन्होंने भरोसा दिया, ‘‘घबराईये मत. अगर वह पेंशन देना बंद करेंगे तो हम पिछली तारीख से सभी पेंशन दे देंगे. :अगर आप सरकार आती है तो:वर्तमान सरकार के द्वारा दिया जाने वाला लाभ फिर से शुरू किया जाएगा और बकायों का भी भुगतान किया जाएगा.