कई शहरों में बारिश और धूल भरी आंधी से मौसम ने बदला मिजाज
नयी दिल्ली : गरमी और उमस के बाद देशभर के कई शहरों में अचानक मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है. कहीं तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई , तो कहीं जोरदार हवा ने दस्तक दी. कई शहरों में लोग इस मौसम का मजा ले रहे हैं. हल्की बारिश ने लोगों को गरमी से […]
नयी दिल्ली : गरमी और उमस के बाद देशभर के कई शहरों में अचानक मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है. कहीं तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई , तो कहीं जोरदार हवा ने दस्तक दी. कई शहरों में लोग इस मौसम का मजा ले रहे हैं. हल्की बारिश ने लोगों को गरमी से राहत दी है.
Haryana: Sudden change of weather in Kurukshetra. pic.twitter.com/qAePfSC5Z6
— ANI (@ANI) May 23, 2016
देश की राजधानी दिल्ली में धूल भरी आंधी ने लोगों को परेशान कर दिया, तो घने बादल और हल्की बारिश ने मौसम ठंडा कर दिया. झारखंड की राजधानी रांची समेत कई शहरों में तेज हवा और हल्की बारिश से शाम को मौसम सुहाना हो गया.
Sudden change of weather in Delhi: Dust storm, strong winds hit the capital pic.twitter.com/9wGUayrvcJ
— ANI (@ANI) May 23, 2016
दिल्ली से सटे हरियाणा में भी मौसम का बदलता अंदाज नजर आया. वहीं उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में तेज बारिश हुई, जबकि गढ़वाल मंडल में आसमान में बादल छाए हुए हैं. उत्तरकाशी में बारिश से मौसम ने अपना मिजाज बदल लिया है.कई जगहों से छिटपुट नुकसान की भी खबर हैं. पेड़ उखड़ने से सड़क मार्ग बाधित हो गये. फिलहाल किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है.
Sudden change of weather in Delhi: Dust storm, strong winds and overcast skies over the capital pic.twitter.com/NJw4GkkFdv
— ANI (@ANI) May 23, 2016