इग्नू में मास्टर प्रोग्राम सहित कई कोर्सेस में प्रवेश का मौका
इंदिरा गांधी नेशनल आेपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने ओपन एवं डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से किसी वजह से पढ़ाई छोड़ने को विवश लोगों के लिए आगे पढ़ने की एक मुकम्मल राह बनायी है. इग्नू बैचलर एवं मास्टर कोर्स के अलावा कई तरह के डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स करने के भी विकल्प देता है, जो नौकरी में […]
इंदिरा गांधी नेशनल आेपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने ओपन एवं डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से किसी वजह से पढ़ाई छोड़ने को विवश लोगों के लिए आगे पढ़ने की एक मुकम्मल राह बनायी है. इग्नू बैचलर एवं मास्टर कोर्स के अलावा कई तरह के डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स करने के भी विकल्प देता है, जो नौकरी में तरक्की, स्वरोजगार शुरू करने में सहायक, हुनर को एक पहचान देने के लिहाज से अहम भूमिका निभा सकते हैं. जानें विषय, कोर्स एवं आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से.
कई बार बहुत से लोग अपनी आगे की पढ़ाई की चाह को किसी न किसी वजह से स्थगित कर देते हैं. कोई जल्दी जाॅब में लग जाता है, इसलिए नियमित कॉलेज नहीं जा सकता. किसी की शादी आड़े आ जाती है, जिससे पढ़ाई थम जाती है. वजह कोई भी हो लेकिन आपमें अगर आगे पढ़ने की चाहत है, तो आप इसे साकार कर सकते हैं इंदिरा गांधी नेशनल आेपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) के माध्यम से. इग्नू ने जुलाई 2016 से शुरू हो रहे अकादमिक सत्र के विभिन्न ओपन एवं डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) एकेडमिक प्रोग्राम में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इन कोर्सेस में एडमिशन के लिए 17 अगस्त, 2016 तक आवेदन किया जा सकता है. डिस्टेंस लर्निंग से पढ़ाई करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के पास यह एक बेहतरीन मौका है अपने मनपसंद कोर्स में प्रवेश लेने का.
कौन से कोर्स ले सकते हैं प्रवेश
इग्नू विकल्प दे रहा है बैचलर डिग्री, बैचलर प्रिपरेटरी प्रोग्राम, मास्टर डिग्री, पीजी डिप्लोमा एवं डिप्लोमा, एडवांस सर्टिफिकेट, पीजी सर्टिफिकेट, सर्टिफिकेट एवं पोस्ट डॉक्टोरल सर्टिफिकेट प्रोग्राम में प्रवेश का. जानें सब्जेक्ट के बार में.
बैचलर डिग्री ले सकते हैं इन विषयों में : बीएससी, बीए, बीए (टूरिज्म स्टडीज), बीकॉम, बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए), बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस (बीएलआइएस) एवं बैचलर आॅफ सोशल वर्क (बीएसडब्ल्यू) आदि.
मास्टर डिग्री के विषय हैं : एमए कर सकते हैं फिलॉसफी, गांधी एंड पीस स्टडीज, एक्सटेंशन एंड डेवलपमेंट स्टडीज, एजुकेशन, एन्थ्रोपाेलॉजी, जेंडर एवं डेवलपमेंट स्टडीज, साइकोलॉजी, इकोनॉमिक्स, इंगलिश, हिंदी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, रूरल डेवलपमेंट, एडल्ड एजुकेशन, विमेंस एंड जेंडर स्टडीज, ट्रांसलेशन स्टडीज में. इसके साथ ही अन्य कई मास्टर कोर्स भी हैं – मास्टर ऑफ सोशल वर्क (एमएसडब्ल्यू), मास्टर ऑफ सोशल वर्क (काउंसलिंग), मास्टर ऑफ टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट (एमटीटीएम), एमकॉम, एमसीए, मास्टर आॅफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस (एमएलआइएस). एमएससी कर सकते हैं डाइटेटिक्स एंड फूड सर्विस मैनेजमेंट, काउंसलिंग एंड फैमिली थैरेपी आदि विषयों में.
पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा के सब्जेक्ट हैं : लाइब्रेरी ऑटोमेशन एंड नेटवर्किंग, एनालिटिकल केमिस्ट्री, ऑडियो प्रोग्राम प्रोडक्शन, क्रिमिनल जस्टिस, डिजास्टर मैनेजमेंट, एजुकेशनल मैनेजमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेशन, एजुकेशनल टेक्नोलॉजी, एनवायर्नमेंट एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट, एक्सटेंशन एंड डेवलपमेंट स्टडीज, फोक्लोर एंड कल्चर स्टडीज, गांधी एंड पीस स्टडीज, हायर एजुकेशन, अर्बन प्लानिंग, जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, इंटरनेशनल बिजनेस आॅपरेशंस, फार्मस्युटिकल सेल्स मैनेजमेंट, ट्रांसलेशन, एचआइवी मेडिसिन, प्लांटेशन मैनेजमेंट, फूड सेफ्टी एंड क्वालिटी मैनेजमेंट, रूरल डेवलपमेंट, प्री प्राइमरी एजुकेशन, विमेंस एंड जेंडर स्टडीज आदि.
डिप्लोमा के लिए विषय हैं : ऐक्वाकल्चर, बीपीओ फाइनेंस एंड अकाउंटिंग, क्रिएटिव राइटिंग इन इंगलिश, अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन, एचआइवी एंड फैमिली एजुकेशन, न्यूट्रिशन एंड हेल्थ एजुकेशन, उर्दू, पंचायत लेवल एडमिनिस्ट्रेशन एंड डेवलपमेंट, पारा-लीगल प्रैक्टिस, टूरिज्म स्टडीज, विमन एम्पाॅवरर्मेंट एंड डेवलपमेंट, डेरी टेक्नोलॉजी, मीट टेक्नोलॉजी, फिश प्रोडक्ट टेक्नोलॉजी, वाटरशेड मैनेजमेंट आदि.
कैसे करें आवेदन
इग्नू की वेबसाइट https://onlineadmission.ignou.ac.in/admission/ से अॉनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आप नजदीकी इग्नू रीजनल सेंटर/ स्टडी सेंटर से संपर्क कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट में उपलब्ध नोटिफिकेशन देखें.
अंतिम तिथि : आवेदन की अंतिम तिथि 17 अगस्त, 2016 है. 300 रुपये लेट फीस के साथ 31 अगस्त, 2016 तक अावेदन कर सकते हैं. बैचलर प्रिपरेटरी प्रोग्राम, एडवांस सर्टिफिकेट, पीजी सर्टिफिकेट एंड सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून, 2016 है.
वेबसाइट: http://www.ignou.ac.in/