दिल्ली विवि से स्नातक करने का पूरा करें सपना
12वीं के बाद यदि आप देश के प्रतिष्ठित केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शुमार दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक करने का सपना पाले हैं, तो इसे पूरा करने के लिए पहला कदम बढ़ाने का वक्त आ गया है. डीयू ने अंडर ग्रेजुएट (यूजी) स्तर के उन सात कोर्सेस के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिनमें प्रवेश […]
12वीं के बाद यदि आप देश के प्रतिष्ठित केंद्रीय विश्वविद्यालयों में शुमार दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक करने का सपना पाले हैं, तो इसे पूरा करने के लिए पहला कदम बढ़ाने का वक्त आ गया है. डीयू ने अंडर ग्रेजुएट (यूजी) स्तर के उन सात कोर्सेस के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिनमें प्रवेश के लिए अखिल भारतीय प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है. जानें विस्तार से…
दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना बिहार और झारखंड के हजारों छात्रों का सपना होता है. यूं तो दिल्ली यूनिवर्सिटी के अधिकतर कोर्सेस में दाखिला 12वीं के अंकों की कटऑफ लिस्ट के आधार पर दिया जाता है, लेकिन सात अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस ऐसे हैं, जिनमें कटऑफ लिस्ट की बजाय, यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश पाया जा सकता है.
इन कोर्सेस में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए इंतजार की घड़ियां अब खत्म हो गयी हैं. उम्मीदवार इनके लिए 31 मई, 2016 को रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं बाकी यूजी कोर्सेस के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत मई के अंत में होने की संभावना है.
आवेदन प्रक्रिया
आपको www.du.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन के लिए फीस का भुगतान भी ऑनलाइन ही करना होगा. सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों को 500 रुपये और अनुसूचित जाति/जनजाति व शारीरिक रूप से विकलांग श्रेणी के छात्रों को 250 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
परीक्षा तिथि एवं केंद्र
इन कोर्सेस के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 19 जून से 23 जून के बीच किया जायेगा. प्रवेश परीक्षा दिल्ली से बाहर भी आयोजित की जायेगी. इसके लिए जम्मू, कोलकाता, नागपुर, वाराणसी व बेंगलुरु में परीक्षा केंद्र बनाये जायेंगे. दो घंटे की अवधि की प्रवेश परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे.
विस्तार से जानने के लिए देखें :
http://www.du.ac.in/du/
इन कोर्सेस में मिलेगा प्रवेश
दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के माध्यम से जिन सात स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला प्राप्त किया जा सकता है, वे हैं –
– बैचलर्स इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए)
– बैचलर्स इन बिजनेस स्टडीज (बीबीएस)
– बैचलर्स इन मैनेजमेंट स्टडीज (बीएमएस)
– बैचलर्स इन फाइनेंशल इनवेस्टमेंट एंड एनालिसिस (बीएफआइए)
– बीए ऑनर्स इन बिजनेस इकोनॉमिक्स (बीबीइ)
– बीएससी ऑनर्स इन फिजिकल एजुकेशन, हेल्थ एंड स्पोर्ट्स
– बीटेक इन ह्यूमैनिटीज और बीटेक इन मैथेमेटिकल इनोवेशन
बीएमएस में बढ़ीं 136 सीटें
दिल्ली विश्वविद्यालय में इस बार बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडी (बीएमएस) में ज्यादा छात्रों को दाखिले का मौका मिलेगा. इस साल इस कोर्स में 136 सीटें बढ़ायी गयी हैं. बीते साल इस कोर्स की सीटें महज 277 थीं, जो इस साल बढ़ कर 413 हो गयी हैं. यह कोर्स अब तक बीएमएस शहीद सुखदेव कॉलेज, दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) व केशव महाविद्यालय में ही उपलब्ध था, लेकिन इस बार गुरु गोविंद सिंह कॉलेज ऑफ कॉमर्स, श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज व रामानुजन कॉलेज में भी शुरू किया गया है. इन तीनों ही कॉलेजों में सीटों की संख्या 46-46 रखी गयी हैं.
डीयू में सात यूजी कोर्सेस के अलावा एमफिल व पीएचडी के लिए भी आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. उम्मीदवारों को एमफिल, पीएचडी व यूजी कोर्सेस की आवेदन प्रक्रिया के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित अलग-अलग पोर्टल में जाना होगा.