पीएम मोदी की मौजूदगी में आज असम में मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे सर्बानंद

गुवाहाटी : असम में भाजपा विधायक दल के नेता सर्बानंद सोनोवाल आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह गुवाहाटी में शाम 4 बजे से शुरू होगा जिसमें भाजपा के कई दिग्गज शिरकत करेंगे. सोमवार को सर्बानंद सोनेवाल, राम माधव और हेमंता विश्वशर्मा के बीच कैबिनेट के गठन को लेकर लंबी चर्चा हुई. सूत्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2016 8:11 AM

गुवाहाटी : असम में भाजपा विधायक दल के नेता सर्बानंद सोनोवाल आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह गुवाहाटी में शाम 4 बजे से शुरू होगा जिसमें भाजपा के कई दिग्गज शिरकत करेंगे. सोमवार को सर्बानंद सोनेवाल, राम माधव और हेमंता विश्वशर्मा के बीच कैबिनेट के गठन को लेकर लंबी चर्चा हुई. सूत्रों की माने तो एजीपी और बीपीएफ से तीन-तीन मंत्री सहित कुल 12 मंत्री कैबिनेट में शामिल किए जा सकते हैं. सर्बानंद सोनोवाल के शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उसी मैदान में एक रैली को संबोधित करेंगे और असम की जनता का धन्यवाद करेंगे.

ये वीवीआईपी करेंगे कार्यक्रम में शिरकत

सर्बानंद सोनोवाल के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरुण जेटली के अलावा एनडीए से आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ पार्टी के कई दिग्गज शिरकत करेंगे. तमाम केंद्रीय मंत्री से लेकर भाजपा के अन्य प्रदेश के सभी बड़े नेताओं को भी इस समारोह में शामिल होने का न्योता मिला है.

भाजपा ने कांग्रेस से सत्ता छीना

असम में कांग्रेस के 15 साल के सत्ता को भाजपा ने इस बार अपने नाम किया. प्रदेश में पहली बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है. वैसे तो जम्मू-कश्मीर और उत्तर पूर्व के राज्यों में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का सपना आरएसएस ने जनसंघ काल से ही देखा था जो आज जाकर साकार होता दिख रहा है. अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण अडवाणी के नेतृव में भाजपा ने कई राज्यों में अपनी सरकार बनाने में कामयाबी पायी. 2008 में कर्नाटक में यदुरप्पा के नेतृत्व में सरकार बनाने के साथ भाजपा ने दक्षिण में भी सरकार बनाकर साबित कर दिया कि उसका विस्तार पूरे देश में होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 1 मार्च 2015 में जम्मू-कश्मीर में मुफ्ती मोहमद सईद के साथ गठबंधन की सरकार भी बनी जो भाजपा की सफलता के तौर पर देखा जा सकता है.

सोनोवाल और चुनौतियां

असम के मुख्यमंत्री का पद सर्बानंद सोनोवाल के लिए मुश्‍किलों को दौर साबित होने जा रहा है. यहां पर सोनोवाल को विपक्ष से कम अपनों से जयदा चुनौती मिलने की उम्मीद है. इसलिए भाजपा हेमंता विश्वशर्मा को लेकर चिंतित भी है. हालांकि, वो असम में उपमुख्यमंत्री या फिर केंद्र सरकार में असम का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version