मध्‍यप्रदेश: दुष्‍कर्म के आरोपी बाबा परमानंद को पुलिस ने सतना से दबोचा, 15 दिन से था फरार

भोपाल : मध्‍यप्रदेश के सतना से बाबा राम शंकर तिवारी उर्फ परमानन्द को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाराबंकी में निःसंतान महिलाओं को संतान उत्पत्त‍ि का ललाच देकर दुष्‍कर्म करने का आरोप उसपर लगा है. ढोंगी बाबा के कारनामों का वीडियो वायरल होने के बाद से वह पिछले 15 दिनों से फरार चल रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2016 9:40 AM

भोपाल : मध्‍यप्रदेश के सतना से बाबा राम शंकर तिवारी उर्फ परमानन्द को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाराबंकी में निःसंतान महिलाओं को संतान उत्पत्त‍ि का ललाच देकर दुष्‍कर्म करने का आरोप उसपर लगा है. ढोंगी बाबा के कारनामों का वीडियो वायरल होने के बाद से वह पिछले 15 दिनों से फरार चल रहा था. सोमवार को दो महिलाओं ने बाबा परमानंद के खिलाफ बाराबंकी में दुष्‍कर्म का केस दर्ज करवाया जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही थी.


इलाज के नाम करता था गलत काम

गौरतलब है कि सोशल मीडिया में बाबा राम शंकर तिवारी उर्फ परमानन्द के खिलाफ एक मैसेज चल रहा था जो काफी वायरल हो गया था. एमएमएस ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में नकली बाबा के अश्लील कारनामों का खुलासा कर दिया जिसके बाद उसपर शिकंजा कसना शुरू हुआ. बाबा पर आरोप है कि वह महिलाओं का अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था. कई महिलायें उसकी जाल में फंस चुकीं थीं. ज्यादातर निःसंतान महिलाओं को बाबा अपना शिकार बनाता था. बाबा पर आरोप है कि वह इलाज के नाम पर महिलाओं से शारीरिक संबंध बनाता था.

आश्रम या अय्याशी का अड्डा

बाबा विरोधी संदेश सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वह फरार हो गया. मामला बाराबंकी के देवा कोतवाली क्षेत्र की बतायी जा रही है जहां मां काली हरई धाम के नाम से राम शंकर तिवारी उर्फ़ परमानन्द बाबा का एक आश्रम मौजूद है. यहां बाबा आए दिन अपने भक्तों और खासकर महिला भक्तों से घिरा रहता है. बाबा के वायरल एमएमएस में वह महिलाओं के साथ अश्लील हरकते करते दिख रहा है.

Next Article

Exit mobile version