दाऊद फोन कॉल्‍स पर बोले एकनाथ खड़से, ”होने दो, होने दो, बड़ा आदमी हूं”

मुंबई : अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहीम के साथ बातचीत करने के आरोप का सामना कर रहे महाराष्‍ट्र के मंत्री एकनाथ खड़से ने आज अपनी प्रतिक्रिया दी है. हालांकि उन्‍होंने आज से पहले भी उन्‍होंने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दिया है. इस बार संवाददाताओं के सवाल पर उन्‍होंने ने कहा, होने दो, होने दो बड़ा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2016 4:51 PM

मुंबई : अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहीम के साथ बातचीत करने के आरोप का सामना कर रहे महाराष्‍ट्र के मंत्री एकनाथ खड़से ने आज अपनी प्रतिक्रिया दी है. हालांकि उन्‍होंने आज से पहले भी उन्‍होंने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दिया है. इस बार संवाददाताओं के सवाल पर उन्‍होंने ने कहा, होने दो, होने दो बड़ा आदमी हूं.

दरअसल खड़से से जब दाऊद के साथ बातचीत के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा, होने दो होने दो, बड़ा आदमी हूं. खड़से पर आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि कराची स्थित दाऊद इब्राहीम के घर से खड़से के मोबाइल पर कई फोन कॉल्‍स आये थे और इसी आधार पर आम आदमी पार्टी ने खड़से से इस्‍तीफा मांगा है.

खड़से ने इससे पहले भी कहा था कि उनपर जो भी आरोप लगाये जा रहे हैं वो पूरी तरह से निराधार हैं. उन्‍होंने आरोप लगाने वालों से पूछा था कि उन्‍हें दाऊद का फोन नंबर कहां से मिला. अगर फोन नंबर मिला भी तो उन्‍हें पहले पुलिस के पास जाना चाहिए था.

खड़से ने कहा, कि उनके पास फोन ऑपरेटर का ब्‍योरा है. जिसके आधार पर साफ है कि मैंने पिछले एक साल में कोई भी अंतरराष्‍ट्रीय फोन कॉल्‍स अटेंड नहीं किया है. पुलिस ने भी मंत्री खड़से के दोवों को सही बताया है.

Next Article

Exit mobile version