13 नये स्मार्ट सिटी की सूची में रांची और भागलपुर शामिल, लखनऊ टॉप पर
नयी दिल्ली : सरकार ने आज 13 और शहरों के नामों की घोषणा की जिन्हें केंद्र के स्मार्ट सिटी मिशन के तहत विकसित किया जाएगा. इस सूची में चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश का लखनऊ सबसे ऊपर है, उसके बाद तेलंगाना के वारंगल तथा हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला का नाम है. ‘‘फास्ट ट्रैक कंपीटिशन” में 23 […]
नयी दिल्ली : सरकार ने आज 13 और शहरों के नामों की घोषणा की जिन्हें केंद्र के स्मार्ट सिटी मिशन के तहत विकसित किया जाएगा. इस सूची में चुनावी राज्य उत्तर प्रदेश का लखनऊ सबसे ऊपर है, उसके बाद तेलंगाना के वारंगल तथा हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला का नाम है.
‘‘फास्ट ट्रैक कंपीटिशन” में 23 शहरों ने भाग लिया था. ये शहर उन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से हैं जिन्हें पहले चरण में प्रतिनिधित्व नहीं मिल सका था. शहरी विकास मंत्री एम वेंकैया नायडू ने इस प्रतिस्पर्धा की आज घोषणा की. इन 23 शहरों में सिर्फ 13 शहर ही प्रतिस्पर्धा में सफल हो सके.
इस चरण में चुने गए शहरों में चंडीगढ़, रायपुर (छत्तीसगढ़), न्यू टाउन कोलकाता, भागलपुर (बिहार), पणजी (गोवा), पोर्ट ब्लेयर (अंडमान निकोबार द्वीपसमूह), इंफाल (मणिपुर), रांची (झारखंड), अगरतला (त्रिपुरा) और फरीदाबाद (हरियाणा) शामिल हैं.
नायडू ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘‘फास्ट ट्रैक कंपीटिशन” में चुने गए 13 शहरों ने कुल 30,229 करोड रुप के निवेश का प्रस्ताव किया है. इसके साथ ही, 33 शहरों में स्मार्ट सिटी योजना के तहत प्रस्तावित निवेश अब 80,789 करोड़ रुपये हो गया है. जनवरी में 20 शहरों की घोषणा की गयी थी और आज 13 शहरों की घोषणा की गयी.