केजरीवाल ने कहा,लोस चुनाव में बीजेपी और आप की टक्कर
गाजियाबाद:दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की जीत के बाद केजरीवाल के हौसले बुलंद हैं. ‘मैं भी आम आदमी’ अभियान से अबतक लाखों नये सदस्य जुड़ चुके हैं. मंगलवार को हुई कोर कमेटी की बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुयी. बैठक केजरीवाल के कौशांबी स्थित आवास में हुयी. दो घंटे तक चली बैठक […]
गाजियाबाद:दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की जीत के बाद केजरीवाल के हौसले बुलंद हैं. ‘मैं भी आम आदमी’ अभियान से अबतक लाखों नये सदस्य जुड़ चुके हैं. मंगलवार को हुई कोर कमेटी की बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुयी. बैठक केजरीवाल के कौशांबी स्थित आवास में हुयी. दो घंटे तक चली बैठक के बाद प्रेस से बातचीत करते हुए हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी की लड़ाई बीजेपी से है.
लोगों का समर्थन ऐसे ही मिलता रहा तो लोकसभा चुनाव में भी फतेह निश्चित है. इस मौके पर वरिष्ठ आप नेता योगेंद्र यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी की लोकसभा चुनाव की पहली लिस्ट 20 जनवरी तक जारी हो जाएगी. पार्टी प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता और विश्वसनीयता के साथ बढ़ते जनसमर्थन को देखते हुए विपक्षी पार्टियां घबरा गई हैं.