नयी दिल्ली : राजधानी में नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पासमंगलवार की रात डेनमार्क की 51 वर्षीय एक पर्यटक से आधा दर्जन से अधिक लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया. पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है.बुधवार कोपुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि आठ अन्य को हिरासत में लिया गया है.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने इस बारे में चुप्पी साध रखी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना उस समय हुई जब पीड़िता कनॉट प्लेस से पहाड़गंज स्थित अपने होटल लौटते समय रास्ता भूल गई.
घटना के बाद महिला किसी तरह होटल पहुंची और अपने जानकर मित्र, डेनमार्क दूतावास को इस बात की सूचना दी. दूतावास के अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस को मामले की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस सकते में आ गई. पुलिस के बड़े अफसरों ने होटल में ही महिला का बयान लिया.