नयी दिल्ली : हमेशा विवादों में रहने वाले राजस्थान के अरवल जिले के रामगढ़ से भाजपा विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने एक बार फिर से विवादित बयान दे दिया है. इस बार फिर उन्होंने जेएनयू और गांधी-नेहरू परिवार को लेकर विवादित बयान दिया है.
ज्ञानदेव ने जेएनयू को लेकर दिये गये अपने पुराने बयान को सही बताते हुए कहा, मैं अपनी बात पर कायम हूं. जेएनयू में हर रोज रेप होता. यह आपराधिक गतिविधियों का बड़ा अड्डा है. इससे पहले भी आहूजा ने जेएनयू को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि जेएनयू में हर रोज हजारों की संख्या में कंडोम और बीयर की बोतलें मिलती हैं.
ज्ञात हो जेएनयू कैंपस में बिते दिनों छात्र संगठन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में कथित रूप से अफजल गुरु के समर्थन और भारत विरोधी नारेबाजी की घटना हुई थी. जिसके बाद छात्र नेता कन्हैया कुमार और उनके साथी को जेल जाना पड़ा था. अभी तक केस चल रहा है. इसी घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ज्ञानदेव आहूजा ने कहा था कि जेएनयू में हर रोज 50 हजार हड्डियां, तीन हजार इस्तेमाल किये हुए कंडोम और 500 गर्भपात के इंजेक्शन आदी मिलते हैं.
हालांकि भाजपा विधायक के इस प्रतिक्रिया पर काफी हंगामा हुआ था. लेकिन विधायक अपने बयान पर आज भी कायम हैं और अपने बयान को वापस लेने के लिए तैयार नहीं हैं. वो आज भी मानते हैं कि जेएनयू के बारे में उन्होंने जो कहा था वो सही है.
आहूजो ने गांधी और नेहरु परिवार को लेकर भी विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि नेहरु और गांधी परिवार के चलते ही देश में बलात्कार और भ्रष्टाचार की घटनायें हो रही हैं. सभी समस्याओं के लिए जवाहरलाल नेहरु, राजीव गांधी, इंदिरा गांधी जिम्मेदार हैं. देश में इनसे जुड़ी सभी मुर्तियों को तोड़ देना चाहिए.