भाजपा MLA आहूजा का विवादित बयान कहा, जेएनयू में हर रोज होता है रेप
नयी दिल्ली : हमेशा विवादों में रहने वाले राजस्थान के अरवल जिले के रामगढ़ से भाजपा विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने एक बार फिर से विवादित बयान दे दिया है. इस बार फिर उन्होंने जेएनयू और गांधी-नेहरू परिवार को लेकर विवादित बयान दिया है. ज्ञानदेव ने जेएनयू को लेकर दिये गये अपने पुराने बयान को सही […]
नयी दिल्ली : हमेशा विवादों में रहने वाले राजस्थान के अरवल जिले के रामगढ़ से भाजपा विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने एक बार फिर से विवादित बयान दे दिया है. इस बार फिर उन्होंने जेएनयू और गांधी-नेहरू परिवार को लेकर विवादित बयान दिया है.
ज्ञानदेव ने जेएनयू को लेकर दिये गये अपने पुराने बयान को सही बताते हुए कहा, मैं अपनी बात पर कायम हूं. जेएनयू में हर रोज रेप होता. यह आपराधिक गतिविधियों का बड़ा अड्डा है. इससे पहले भी आहूजा ने जेएनयू को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि जेएनयू में हर रोज हजारों की संख्या में कंडोम और बीयर की बोतलें मिलती हैं.
I stand by what I said.Rapes happen daily in #JNU. It is hub of criminal activities:BJP Rajasthan MLA Gyandev Ahuja pic.twitter.com/fNvcfa9dWU
— ANI (@ANI) May 25, 2016