मंदिरों में नहीं चलेगी पुजारियों की दादागीरी, आज कपालेश्‍वर में करेंगी महिलायें पूजा: तृप्ति देसाई

मुंबई : भूमाता ब्रिगेड की तृप्ति देसाई अब नासिक के कपालेश्‍वर मंदिर में आज प्रदर्शन करेंगी. इस संबंध में उन्होंने कहा कि कपालेश्‍वर मंदिर के पवित्र स्थान तक जाने की इजाजत महिलाओं को नहीं दी जाती है जो भेदभाव का परिचायक है. आज भूमाता ब्रिगेड की महिलाएं वहां जाकर पूजा अर्चना करेंगी. तृप्ति देसाई ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2016 10:44 AM

मुंबई : भूमाता ब्रिगेड की तृप्ति देसाई अब नासिक के कपालेश्‍वर मंदिर में आज प्रदर्शन करेंगी. इस संबंध में उन्होंने कहा कि कपालेश्‍वर मंदिर के पवित्र स्थान तक जाने की इजाजत महिलाओं को नहीं दी जाती है जो भेदभाव का परिचायक है. आज भूमाता ब्रिगेड की महिलाएं वहां जाकर पूजा अर्चना करेंगी. तृप्ति देसाई ने कहा कि पुजारियों की दादागीरी मंदिरों में नहीं चलनी चाहिए. हम भेदभाव का विरोध करते हुए आज मंदिर के उस स्थान तक प्रवेश करेंगे जहां जाने की इजाजत महिलाओं को मंदिर प्रशासन नहीं देता है.

गौरतलब है कि तृप्ति देसाई पिछले दिनों पुलिस सुरक्षा में मुंबई स्थित हाजी अली दरगाह गईं और दुआ मांगी. दरगाह से वापस आने के बाद उन्होंने कहा कि मैंने महिलाओं के मजार तक जाने के लिए दुआ मांगी. देसाई दरगाह में वहीं तक गईं, जहां तक महिलाओं को जाने की इजाजत है. इससे पहले महाराष्ट्र के शनि शिगनापुर मंदिर में महिलाओं को प्रवेश करवाने में उन्हें सफलता मिली है.

पिछले महीने तृप्ति देसाई ने कहा था कि मुझे लगता है कि मोहन भागवत प्रगतिशील विचारक हैं और हमें उम्मीद है कि वे आरएसएस में महिलाओं की ऐंट्री के हमारे विचार का स्वागत करेंगे. तृप्ति ने आरएसएस में महिलाओं को बराबरी का अवसर देने की मांग को लेकर आएसएस प्रमुख मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी है जिसके बाद ऐसी खबरें हैं कि भागवत उनसे जून के बाद मुलाकात कर सकते हैं.

तृप्ति देसाई यह भी कह चुकीं हैं कि मुझे लगता है कि शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान को हमारा समर्थन करना चाहिए और मुझे उम्मीद है कि उनके प्रशंसक हमें जॉइन करेंगे और समानता के लिए हमारी लड़ाई में समर्थन करेंगे.

Next Article

Exit mobile version