19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी को बड़ी चुनौतियों का अहसास, रक्षा विनिर्माण को बनायेंगे रोजगार का सबसे बड़ा जरिया

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के दो साल के पूरे होने पर अमेरिकी अखबार वाल स्ट्रीट जनरल के एडिटर इन चीफ को इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में उन्होंने अमेरिका के अपने हाल में होने वाले दौरे,रक्षा उपकरण निर्माण में भारत की आत्मनिर्भरता व पाकिस्तान के संबंधएवंआतंकवाद के मुद्देखुल कर बात […]

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के दो साल के पूरे होने पर अमेरिकी अखबार वाल स्ट्रीट जनरल के एडिटर इन चीफ को इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में उन्होंने अमेरिका के अपने हाल में होने वाले दौरे,रक्षा उपकरण निर्माण में भारत की आत्मनिर्भरता व पाकिस्तान के संबंधएवंआतंकवाद के मुद्देखुल कर बात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से अपने गहरे संबंधों का उल्लेख करते हुए दोनों देशों के रिश्तों में आयी प्रगढ़ता व पाकिस्तान सहित सार्क देशों से बेहतर संबंध स्थापित करने की अपनी कोशिशों पर बात की. उन्होंने कहा कि वे पाकिस्तान से रिश्ते सुधारने ही वे लाहौर गये थे. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीनेयह भी स्पष्ट किया किआतंकवादवैश्विक चिंता का विषय है. उन्होंने अपनी सरकार के द्वारा बिंग बैंग रिफार्म के प्रयासों और आलोचकों द्वारा उसकी आलोचना किये जाने पर भी जवाब दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने अधिकतम सुधार के लिए प्रयास किये और उन्हें पता है कि उनके लिए आगे बड़ा चुनौतीपूर्ण कार्य है. उन्होंने कहा कि रक्षा उपकरण निर्माण क्षेत्र में भारतीय युवाओं को सर्वाधिक रोजगार मिल सकता है और वे इस दिशा में प्रयासरत हैं.


विश्व राजनीति में बढ़ेगी भारत की भूमिका

पीएम नरेंद्र मोदी ने विश्व बिरादरी में भारत की भूमिका बढ़ने का उल्लेख करते हुए कहा कि अब भारत एक कोने में खड़ा नहीं रह सकता. उन्होंने कहा कि भारत अब दुनिया में अधिक प्रभावी भूमिका अदा करेगा.

ओबामा से हक से करते हैं बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले महीने की अपनी प्रस्तावित अमेरिका यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि मुझे मार्च में आने का आमंत्रण भेजा था.फिर जब उनसेबराकओबामा से न्यूक्लियन सिक्यूरिटी समिट में भेंट हुई तो उन्होंने आग्रह किया था.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बराक ओबामा मेरे आग्रह पर भारत दोबारा आये थे. हम दोनों में ऐसी दोस्ती है कि हम दोनों एक दूसरे से हक के साथ बात करते हैं. उन्होंने यूएस कांग्रेस को संबोधित करने के प्रस्ताव को भी उल्लेख किया.


रक्षा उपकरण निर्माण रोजगार का सबसे बड़ा क्षेत्र बनेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम डिफेंस में आगे बढ़ना चाहते हैं. हमारा बहुत बड़ा इंपोर्ट डिफेंस के क्षेत्र में है. हम डिफेंस इक्यूपमेंट मैन्यूफैक्चरिंग में अपने युवाओं को सर्वाधिक रोजगार दे सकते हैं. मैं इसके लिए कई दिनों से काम कर रहा हूं. मैं इस पर विभिन्न देशों से बात कर रहा हूं.


सार्क देशों से बेहतर रिश्ते का प्रयास

पाकिस्तान के साथ संबंधों के सवाल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरी सरकार बनने पर मैंने सार्क देशों के सभी राष्ट्राध्यक्षों को बुलाया था. हम अपने पड़ोसी देशों के साथ घनिष्ठ दोस्ती चाहते हैं, यह मेरी निजी पहल है. इसलिए मैं लाहौर भी हो आया था, लेकिन जहां तक आतंकवाद का सवाल है यह पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय है.

जीएसटी इस साल पास होने की उम्मीद

प्रधानमंत्री ने यह इंटरव्यू अपने सरकारी आवास 7 आरसीआर पर बुधवार कोदिया है. उन्होंने साक्षात्कार में इस साल जीएसटी बिल जैसे अहम विधेयक के पास होने की उम्मीद भी जतायी है. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने व्यापार को आसान बनाया है और मूलभूत सुविधाएं बढायी हैं. उन्होंने औद्योगिक रफ्तारवसुधारों के लिए अपनी सरकार द्वाराकिये गयेप्रयासों का उल्लेख करते हुए कहा किइसकेलिए राज्यों को भी विशेष पहल करनी होगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार पर नियंत्रण के लिए उनकी सरकार द्वारा अहम प्रयास किये गये हैं. उन्होंने घरेलू व बाहरी निवेश पर जोर दिया और कहा कि निवेश को विकासशील देश के लिए निजी क्षेत्र व सार्वजनिक क्षेत्र दोनों बहुत अहम रोल अदा करते हैं.

भूमि अधिग्रहण पर केंद्र का काम पूरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने साक्षात्कार में कहा कि जमीन अधिग्रहण कानून पर केंद्र ने अपना काम पूरा कर लिया है. राज्य सरकार चाहें तो अपने-अपने हिसाब से उसमें संशोधन कर सकती हैं. ध्यान रहे कि कांग्रेस के कड़े विरोध के कारण नरेंद्र मोदी सरकार को भूमि अधिग्रहण बिल से अपना कदम पीछे खींचना पड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें