मुंबई :ठाणे जिले के डोंबीवली शहर में एक औद्योगिक इकाई में आज विस्फोट होने से कम से कम तीन कामगारों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए. जिला आपदा नियंत्रण अधिकारी दिनेशन कुरहादे ने बताया कि दुर्घटना तब हुई जब डोंबीवली (पूर्व) में एमआईडीसी फेस 2 के शिवाजी उद्योग नगर में स्थित हर्बर्ट ब्राउन फर्मास्यूटिकल एंड रिसर्च लेबोरेटॅरीज की रसायन उत्पादन इकाई में सिलिंडर फटने की वजह से आग लग गई.एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट से तीन कामगारों की मौत हो गई और करीब 25 अन्य घायल हो गए.
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि विस्फोट इतना भीषण था कि आसपास की कई इमारतों की खिडकियों में लगे शीशे टूट गए और लोग घबरा कर इधर उधर भागते नजर आए. कुरहादे के अनुसार, आग बुझाने के लिए दर्जन भर से अधिक दमकल वाहन मौके पर भेजे गए. घटना स्थल पर अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. घायल कामगारों को निजी अस्पताल ले जाया गया. ठाणे के जिला कलेक्टर महेंद्र कल्याणकर और निगम आयुक्त ई रविन्द्रन बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं.
Visuals from site of fire break out after a blast in a boiler of a chemical factory in Mumbai, Maharashtra. pic.twitter.com/WHQIfy7tku
— ANI (@ANI) May 26, 2016
धमाके के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. फायर ब्रिग्रेड और ठाणे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं इसके अलावा कई एबुलेंस भी मौके पर पहुंच चुकी हैं. कई लोगों के अंदर फंसे होने की भी खबर है. फायर ब्रिगेड के अधिकारी का कहना है कि काफी बड़े बॉयलर में ये धमाका हुआ है जिसकी वजह से इतने लोग घायल हुए हैं. जिस इलाके में ये धमाका हुआ है उस जगह और भी कई बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां हैं अधिकारियों को डर है कि इस धमाके का प्रभाव दूसरी फैक्ट्रियों तक न जाए.