चंडीगढ़ : कुरुक्षेत्र जिले में आज हरियाणा रोडवेज की एक बस में कम तीव्रता का विस्फोट हो गया, जिसमें कम से कम 12 यात्री घायल हो गये. पुलिस ने कहा कि सोनीपत से चंडीगढ़ जा रही बस जब पीपली इलाके में पहुंची तो इसमें विस्फोट हो गया.
पुलिस ने बताया कि घटना में कम से कम 12 यात्री घायल हो गये. घायलों को कुरुक्षेत्र के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चला है. फोरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.