इंटर्न के आरोपों के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे न्यायाधीश, सुनवाई आज
नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश और राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के अध्यक्ष स्वतंत्र कुमार कथित यौन उत्पीड़न मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय पहुंचे. उनके वकील मनिंदर सिंह ने बताया कि न्यायमूर्ति कुमार ने यौन उत्पीड़न मामले को प्रकाशित करने से मीडिया को रोकने के अलावा क्षतिपूर्ति की मांग की. उच्च न्यायालय के […]
नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश और राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के अध्यक्ष स्वतंत्र कुमार कथित यौन उत्पीड़न मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय पहुंचे.
उनके वकील मनिंदर सिंह ने बताया कि न्यायमूर्ति कुमार ने यौन उत्पीड़न मामले को प्रकाशित करने से मीडिया को रोकने के अलावा क्षतिपूर्ति की मांग की.
उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति जी एस सीस्तानी ने वरिष्ठ वकीलों के एक समूह की ओर से मामले का उल्लेख 10:30 बजे किये जाने के बाद न्यायमूर्ति कुमार की याचिका पर आज ही सुनवाई का आदेश दिया.