भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राज्य विधान सभा में दलगत राजनीति से उठकर काम करने का आश्वासन देते हुए कहा कि आगामी नर्मदा जयंती तक नर्मदा का पानी क्षिप्रा में मिलाने का काम पूरा हो जायेगा. चौहान ने सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव पर हुई चर्चा का उत्तर देते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के नदी जोड़ो अभियान के तहत नर्मदा का पानी आगामी नर्मदा जयंती तक क्षिप्रा में मिलाने का काम पूरा हो जायेगा.
उन्होने कहा कि इसके अलावा राज्य सरकार गंभीर, कालीसिंध और पार्वती को भी आपस में जोडने का काम हाथ में लेगी, जिससे प्रदेश के तीन हजार गांव और 72 शहरों को पीने का पानी मिल सकेगा.उन्होंने कहा कि दलगत राजनीति से उपर उठकर विपक्ष के जो भी रचनात्मक सुझाव आयेंगे उन पर अमल किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों में सरकार ने जनता की भलाई के लिये अनेक काम किये हैं और यही कारण है कि जनता ने लगातार तीसरी बार हमें प्रदेश की बागडोर सौंपी है क्योंकि जनता केवल बातों के आधार पर अपना समर्थन नहीं देती.