राजस्थान के राजसमंद में एक ट्रक ने जीप में मारी टक्कर, 11 लोगों की मौत

राजसमंद : राजसमंद में एक भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की जान चली गई. हादसा गुरुवार देर रात करीब 2 बजे की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सवारियों से भरी एक जीप एक ट्रक से जा टकराई जिसके बाद वहां चीख-पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि ट्रक गलत दिशा से आ रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2016 9:55 AM

राजसमंद : राजसमंद में एक भीषण सड़क हादसे में 11 लोगों की जान चली गई. हादसा गुरुवार देर रात करीब 2 बजे की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सवारियों से भरी एक जीप एक ट्रक से जा टकराई जिसके बाद वहां चीख-पुकार मच गई. बताया जा रहा है कि ट्रक गलत दिशा से आ रहा था जो सामने से आ रही जीप से टक्करा गया.

राजसमन्द के केलवा कसबे के पास हुए इस हादसे के मृतकों में तीन से चार छोटे बच्चे भी शामिल हैं. वाहनों के बीच भिड़ंत इतनी ज़बरदस्त थी कि दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और उनके बीच लोग फंस गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और बहुत मसक्कत के बाद लोगों को बाहर निकाला.

हादसे में कुछ घायल भी हुए हैं जिन्हे नजदीक के अस्पताल भर्ती कराया गया है जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version