जल्द होगा केंद्रीय कैबिनेट में बदलाव, खराब प्रदर्शन करने वाले मंत्रियों की होगी छुट्टी
नयी दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज सरकार के दो साल पूरे होने पर दिल्ली में एक प्रेस कॉफ्रेंस कर मीडिया को संबोधित किया. अमित शाह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कैबिनेट में फेरबदल होगा, लेकिन इसका वक्त अभी तय नहीं है.बीजेपी सूत्रों का कहना है कि जून के पहले […]
नयी दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज सरकार के दो साल पूरे होने पर दिल्ली में एक प्रेस कॉफ्रेंस कर मीडिया को संबोधित किया. अमित शाह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कैबिनेट में फेरबदल होगा, लेकिन इसका वक्त अभी तय नहीं है.बीजेपी सूत्रों का कहना है कि जून के पहले हफ्ते तक कैबिनेट में फेरबदल हो सकता है.
गौरतलब है कि सरकार के दो साल पूरे होने पर कैबिनेट में खराब प्रदर्शन करने वाले मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा. वहीं कुछ नये चेहरे लाये जा सकते हैं. खेल मंत्री सार्बानंद सोनोवाल के असम का मुख्यमंत्री बनने के बाद खेल मंत्रालय का सीट खाली है. फिलहाल फेरबदल को लेकर पार्टी में मंथन चल रहा है.
अंदरखाने से आ रही खबर के मुताबिक नरेंद्र मोदी कुछ मंत्रियों के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं है.पिछले दिनों अमित शाह और नरेंद्र मोदी के बीच मुलाकात हुई थी. इसके बाद अमित शाह , नरेंद्र मोदी और अरुण जेटली में बैठक हुई. ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इस बैठक में कैबिनेट फेरबदल को लेकर चर्चा हुई थी. गुजरात में भी पटेल आंदोलन को लेकर आनंदीबेन की कुर्सी खतरे में हैं. यूपी चुनाव के पहले पार्टी कैबिनेट में फेरबदल कर सकती है.
यूपी चुनाव को देखते हुए अमित शाह संगठन में भी बदलाव कर सकते हैं. ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि मंत्रिमंडल में यूपी के कुछ नेताओं को शामिल किया जाएगा. इससे पहले एक बार कैबिनेट का विस्तार हो चुका है. कैबिनेट में बदलाव से बीजेपी सरकार के कामकाज में तेजी और क्षेत्रीय संतुलन साधने की कोशिश करेगी.