11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार आतंकियों को ढेर कर शहीद हुआ जवान

श्रीनगर: शमसाबरी रेंज में 13000 फुट की उंचाई वाले क्षेत्र में पीओके की तरफ से उत्तरी कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे भारी हथियारों से लैस चार आतंकियों को ढेर कर शहीद होने वाले 36 वर्षीय हवलदार हंगपन दादा ने अदभुत शौर्य का परिचय दिया। पिछले साल ही उंचाई वाले रेंज में तैनात किये […]

श्रीनगर: शमसाबरी रेंज में 13000 फुट की उंचाई वाले क्षेत्र में पीओके की तरफ से उत्तरी कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे भारी हथियारों से लैस चार आतंकियों को ढेर कर शहीद होने वाले 36 वर्षीय हवलदार हंगपन दादा ने अदभुत शौर्य का परिचय दिया। पिछले साल ही उंचाई वाले रेंज में तैनात किये गए, दादा कहे जाने वाले हवलदार की टीम ने कल क्षेत्र में आतंकियों की गतिवधियां देखी और उन्हें मुठभेड के लिए ललकारने में जरा भी वक्त नहीं गवाया. 1997 में सेना की असम रेजीमेंट में शामिल होने वाले दादा 35 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे। यह बल अभी आतंकरोधी अभियानों में हिस्सा लेता है.

सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज बताया कि उंचाई का फायदा उठाकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की तरफ से पार करने वाले आतंकवादियों के साथ मुठभेड में वह बुरी तरह घायल हो गये. अधिकारी ने कहा कि अपनी सुरक्षा की परवाह किये बिना अदभुत शौर्य का परिचय देते हुए उन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान किया.
वह मौके पर डटे रहे जहां आतंकवादी छिपे हुए थे। मौके पर ही दो आतंकी मारे गए और तीसरा आज मुठभेड के बाद पहाडी से लुढककर मारा गया। एक आतंकी को उन्होंने कल खुद गोली मारी थी. अधिकारी ने बताया कि सुदूरवर्ती अरुणाचल प्रदेश में बोदुरिया गांव के निवासी दादा ने आतंकियों की ओर से भारी गोलीबारी के बीच अपने टीम के सदस्यों की जान बचायी। उनके शव को उनके पैतृक गांव ले जाया जा रहा है जहां पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदायी दी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें