सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में 96.21 परीक्षार्थी पास, लड़कियों ने फिर बाजी मारी

रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें नयी दिल्ली :केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं की बोर्ड परीक्षा में लडकियों ने 96.36 प्रतिशत पास प्रतिशत के सथ लडकों को एक बार फिर पीछे छोड दिया. लडकों का पास प्रतिशत 96.11 रहा. सीबीएसई 10वीं बोर्ड के आज घोषित परिणाम में इस बार कुल पास प्रतिशत 96.21 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2016 8:48 PM

रिजल्ट देखने के लिए क्लिक करें

नयी दिल्ली :केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं की बोर्ड परीक्षा में लडकियों ने 96.36 प्रतिशत पास प्रतिशत के सथ लडकों को एक बार फिर पीछे छोड दिया. लडकों का पास प्रतिशत 96.11 रहा. सीबीएसई 10वीं बोर्ड के आज घोषित परिणाम में इस बार कुल पास प्रतिशत 96.21 रहा जो पिछले वर्ष की तुलना में 1.11 प्रतिशत कम है. पिछले वर्ष 10वीं बोर्ड के छात्रों का पास प्रतिशत 97.32 दर्ज किया गया था.

क्षेत्रवार आधार पर तिरुवनंतपुरम क्षेत्र सबसे अव्वल रहा जिसके छात्रों का पास प्रतिशत 99.87 दर्ज किया गया. इसके बाद चेन्नई क्षेत्र का प्रदर्शन रहा, इस क्षेत्र के छात्रों का पास प्रतिशत 99.69 प्रतिशत दर्ज किया गया. सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 14,91,293 अभ्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था जो पिछले वर्ष की तुलना में 8.5 प्रतिशत अधिक रही.

श्रेणी के हिसाब से केंद्र सरकार संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है और इसके छात्रों का पास प्रतिशत 98.87 रहा जबकि केंद्रीय विद्यालय के छात्रों का पास प्रतिशत 98.85 प्रतिशत दर्ज किया गया. निजी स्कूलों के छात्रों का पास प्रतिशत 97.72 रहा जबकि सरकारी स्कूलों के छात्रों का पास प्रतिशत 86.61 दर्ज किया गया. सीबीएसई के आंकडों के मुताबिक, सरकार से सहायता प्राप्त स्कूलों के छात्रों का पास प्रतिशत 85.62 प्रतिशत दर्ज किया गया.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि स्कूल स्वत: अपने पूरे नतीजे बोर्ड से पंजीकृत ईमेल आईडी पर हासिल कर लेंगे. इसमें कहा गया कि पूर्व के वर्षों के अनुरुप बोर्ड आईवीआरएस के जरिए भी अपने नतीजे जारी करेगा. एनआईसी और एमटीएनएल के टेलीफोन नंबरों – 24300699 या 28127030 पर दिल्ली के टेलीफोन उपभोक्ता आईवीआरएस के जरिए नतीजे हासिल कर सकते हैं जबकि देश के दूसरे हिस्सों के लिए ये फोन नंबर 011-24300699 या 011-28127030 हैं.

Next Article

Exit mobile version