लोकसभा चुनावों के मद्देनजर उद्धव ठाकरे और राजनाथ ने की मुलाकात
नयी दिल्ली: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज यहां भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मुलाकात की. आगामी लोकसभा चुनावों की रणनीति, दोनों दलों के बीच गठबंधन के अलावा आगामी राज्यसभा चुनावों के मुद्दे पर चर्चा के लिए उद्धव ने सिंह से मुलाकात की है. सूत्रों के मुताबिक, उद्धव और सिंह की मुलाकात करीब एक घंटे […]
नयी दिल्ली: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आज यहां भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मुलाकात की. आगामी लोकसभा चुनावों की रणनीति, दोनों दलों के बीच गठबंधन के अलावा आगामी राज्यसभा चुनावों के मुद्दे पर चर्चा के लिए उद्धव ने सिंह से मुलाकात की है. सूत्रों के मुताबिक, उद्धव और सिंह की मुलाकात करीब एक घंटे तक चली. बैठक में भाजपा के महाराष्ट्र मामलों के प्रभारी महासचिव राजीव प्रताप रुडी भी मौजूद थे.सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र की राजनीति और गठबंधन के मुद्दों के अलावा आरपीआई नेता रामदास अठावले की आगामी राज्यसभा चुनावों में उम्मीदवारी पर चर्चा की गई.
सात फरवरी को होने वाले द्विवार्षिक राज्यसभा चुनाव पर चर्चा इसलिए अहम है क्योंकि महाराष्ट्र की सात राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. दो-दो सीटें कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के खाते में जाने की संभावना है जबकि भाजपा और शिवसेना को एक-एक सीट मिलेगी. एक सीट पर कड़ी टक्कर की संभावना है. भाजपा के एक नेता ने कहा कि यह बैठक इसलिए अहम है क्योंकि यह प्रदेश समन्वय समिति की बैठक के एक दिन बाद हुई है. शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि भाजपा और शिवसेना पुराने गठबंधन सहयोगी हैं. दोनों पार्टियां 1995 से 1999 के बीच महाराष्ट्र में गठबंधन सरकार चला चुकी हैं.लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा अपने साथ ज्यादा से ज्यादा गठबंधन सहयोगियों को जोड़ने की कोशिश कर रही है.