मुम्बई : कांग्रेस पर प्रहार करते हुए केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पिछले संप्रग शासन की पहचान सभी मोर्चों पर घोटाला बन गयी थी जबकि वर्तमान नरेंद्र मोदी सरकार ने भ्रष्ट तरीकों को उखाड फेंका. प्रसाद ने कहा, ‘उनके भ्रष्टाचार के स्तर को तो देखिए. भ्रष्टाचार हर जगह था- आकाश, पाताल और जमीन. उन्होंने अगस्तावेस्टलैंड के जरिए हवा में भी भ्रष्टाचार किया, टूजी के जरिए जमीन पर और कोयला घोटाले के जरिए धरती के नीचे भ्रष्टाचार किया.’
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारमुक्त आर्थिक विकास राजग सरकार का मिशन है. उन्होंने कहा, ‘मैं नयी दिल्ली में संचार भवन से काम करत हूं जहां टू जी घोटाला हुआ और (बाद में तत्कालीन दूरसंचार मंत्री) ए राजा जेल गए. लेकिन मैंने कार्यालय में कभी कुर्सी नहीं बदली.’
प्रसाद ने कहा, ‘मोदीजी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने दूरसंचार मंत्रालय से भ्रष्टाचार को उखाड फेंका है और मेरे कार्यालय में बिचौलियों का प्रवेश प्रतिबंधित है.’