नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने आज पार्टी कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर काम नहीं दिख रहा, बल्कि उनकी विफलताएं नजर आ रहीं हैं. उन्होंने इस अवसर पर रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन के बारे में कहा कि यूपीए सरकार ने एक बेहतरीन अर्थशास्त्री की नियुक्ति की थी, जिसपर हमें आज भी भरोसा है.
UPA Govt appointed one of the finest economists and we have full faith in him even now-P Chidambaram on Raghuram Rajan
— ANI (@ANI) May 28, 2016
BJP ally Shiv Sena has not joined so called celebrations,infact they are critical-P Chidambaram #2YearsOfModiGovt pic.twitter.com/UHCBZavvAQ
— ANI (@ANI) May 28, 2016
मोदी सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर आयोजित जश्न पर उन्होंने कहा कि शिवसेना उनकी सहयोगी है लेकिन वो भी आज उनके उस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रही है.
उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्थिति कितनी खराब है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सुप्रीम कोर्ट ने किसानों को सूखा राहत उपलब्ध कराने के लिए सरकार को फटकार लगायी है. उन्होंने कहा कि यह सही है कि सरकार सूखे के लिए जिम्मेवार नहीं है, लेकिन वह स्थिति पर नियंत्रण कर सकती है और लोगों को राहत पहुंचा सकती है.
Where are the jobs? That's the most notable failures of the Modi Govt: P Chidambaram
— ANI (@ANI) May 28, 2016
Govt is not the cause of the drought, but they should be able to anticipate and tackle the situation: P Chidambaram #2YearsOfModiGovt
— ANI (@ANI) May 28, 2016