11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UPA ने एक बेहतरीन अर्थशास्त्री रघुराम राजन की नियुक्ति की थी : चिदंबरम

नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने आज पार्टी कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर काम नहीं दिख रहा, बल्कि उनकी विफलताएं नजर आ रहीं हैं. उन्होंने इस अवसर पर रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन के बारे में कहा कि […]

नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने आज पार्टी कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर काम नहीं दिख रहा, बल्कि उनकी विफलताएं नजर आ रहीं हैं. उन्होंने इस अवसर पर रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन के बारे में कहा कि यूपीए सरकार ने एक बेहतरीन अर्थशास्त्री की नियुक्ति की थी, जिसपर हमें आज भी भरोसा है.

मोदी सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर आयोजित जश्न पर उन्होंने कहा कि शिवसेना उनकी सहयोगी है लेकिन वो भी आज उनके उस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रही है.

उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्थिति कितनी खराब है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सुप्रीम कोर्ट ने किसानों को सूखा राहत उपलब्ध कराने के लिए सरकार को फटकार लगायी है. उन्होंने कहा कि यह सही है कि सरकार सूखे के लिए जिम्मेवार नहीं है, लेकिन वह स्थिति पर नियंत्रण कर सकती है और लोगों को राहत पहुंचा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें