कांग्रेस ने राज्यसभा उम्मीदवारों के नाम का एलान किया, वकीलों का बोलबाला
नयी दिल्ली : शनिवार को कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया. कांग्रेस के उम्मीदवारों में वकीलों का बोलबाला है जिसमें कपिल सिब्बल, पी चिदंबरम जैसे नाम शामिल हैं. प्रेस रिलीज जारी करके इन उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया. साथ ही बताया गया कि इन नामों की चर्चा पार्टी […]
नयी दिल्ली : शनिवार को कांग्रेस ने राज्यसभा के लिए अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया. कांग्रेस के उम्मीदवारों में वकीलों का बोलबाला है जिसमें कपिल सिब्बल, पी चिदंबरम जैसे नाम शामिल हैं. प्रेस रिलीज जारी करके इन उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया. साथ ही बताया गया कि इन नामों की चर्चा पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने संबंधित राज्यों के कांग्रेस नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद इस सूची को अंतिम रूप दिया है.
गौरतलब है कि कांग्रेस के 14 राज्यसभा सदस्यरिटायर हो गये हैं अब कांग्रेस 8 उम्मीदवारों को ही राज्यसभा भेज सकती है. कर्नाटक से एक प्रत्याशी के चयन का फैसला पार्टी महासचिव और पीसीसी अध्यक्ष और कांग्रेस विधायक दल के नेता पर छोड दिया गया है. चिदंबरम और सिब्बल के राज्यसभा में प्रवेश और रमेश को दोबारा प्रत्याशी बनाए जाने से उच्च सदन में सरकार पर पार्टी का हमला मजबूत होगा, जहां राजग के पास बहुमत का अभाव है.