उत्तराखंड : टिहरी के घंसाली इलाके में बादल फटा, कई घर बहे
देहरादून : उत्तराखंडके टिहरी एवं उत्तरकाशीमेंआज बादल फटने से हुए भूस्खलनसेचमियाला एवं भेंसवारा इलाकाब्लॉक हो गया. जानकारी के मुताबिक टिहरी जिले के घंसाली इलाके में बादल फटने से कई घर बह गये है.साथ ही केदारानाथ जाने का रास्ता भी बंद हो गया है. प्रशासनकी ओरसेराहत कार्य जारी है और रास्ता खुलवानेकाप्रयासकियाजा रहाहै. मीडिया रिपोट्सके मुताबिक […]
देहरादून : उत्तराखंडके टिहरी एवं उत्तरकाशीमेंआज बादल फटने से हुए भूस्खलनसेचमियाला एवं भेंसवारा इलाकाब्लॉक हो गया. जानकारी के मुताबिक टिहरी जिले के घंसाली इलाके में बादल फटने से कई घर बह गये है.साथ ही केदारानाथ जाने का रास्ता भी बंद हो गया है. प्रशासनकी ओरसेराहत कार्य जारी है और रास्ता खुलवानेकाप्रयासकियाजा रहाहै.
Uttarakhand: Cloud burst in Ghansali area of district Tehri,a house and a school damaged pic.twitter.com/6yONdA6Bab
— ANI (@ANI) May 28, 2016
मीडिया रिपोट्सके मुताबिक टिहरी जिले में तीन जगह बादल फटने की सूचना है. इससे हुए भूस्खलन से गंगोत्री-केदारनाथ सड़क बंद कर दिया है. बताया जा रहा है कि बादल फटने से कुछ घरों को भी नुकसान पहुंचा है. जबकि गंगोत्री केदारनाथ सड़क के बंद होने से श्रद्धालु बीच रास्ते में फंस गये हैं. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.