राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने निकाला ”मशाल जुलूस”
नयी दिल्ली : दिल्ली में बिजली और पानी की संकट के खिलाफ राहुल गांधी आज सड़क पर उतरे. राहुल गांधी ने कांग्रेसकार्यकर्ताओं के साथ राजघाट से दिल्ली सचिवालय तक मशाल जुलूस की अगुवाई की. इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इस जुलूस में जाकर राहुल गांधी को बहस की चुनौती देने की बातभी […]
नयी दिल्ली : दिल्ली में बिजली और पानी की संकट के खिलाफ राहुल गांधी आज सड़क पर उतरे. राहुल गांधी ने कांग्रेसकार्यकर्ताओं के साथ राजघाट से दिल्ली सचिवालय तक मशाल जुलूस की अगुवाई की. इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इस जुलूस में जाकर राहुल गांधी को बहस की चुनौती देने की बातभी कही.इसीबीच राहुल गांधी के प्रदर्शन स्थल के पास सेआप नेता संजय सिंह, दिलीप पांडे और राघव चड्ढा को हिरासत में लिये जाने की खबर है.
Delhi: Congress VP Rahul Gandhi at the Mashal Juloos protest against AAP Govt, over water crisis issue pic.twitter.com/LrnoQsSktv
— ANI (@ANI) May 28, 2016
इससेपहले आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ कांग्रेस को पहले मशाल मार्च करना था, लेकिन दिल्ली पुलिस ने रैली में मशाल जलाने की इजाजत नहीं दी. ऐसे में कांग्रेस राजघाट से दिल्ली सचिवालय तक इलेक्ट्रॉनिक टॉर्च जलाकर मार्च किया.
मार्च को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा…
यह इंटरनेट, सेल्फी का दौर है. मोदी जी और केजरीवाल जी को लगता है कि वह जनता को हर बार मूर्ख बना लेंगे. लेकिन मैं आपसे कहना चाहता हूं कि आप बार-बार जनता को मूर्ख नहीं बना सकते. सेल्फी की राजनीति से गरीबों का नुकसान हुआ है. टीवी की राजनीति से कमजोर लोगों का नुकसान हुआ है.
It is an age of Internet, selfies.. In India, Modiji & Kejriwalji think they can fool people everytime: Rahul Gandhi pic.twitter.com/AvD30asJCu
— ANI (@ANI) May 28, 2016
मोदी सरकार के दो साल के जश्न पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में मोदी सरकार के दो साल के जश्न पर भी निशाना साधा और कहा कि सरकार दो साल पूरे करने का जश्न मना रही है. समझ नहीं आ रहा है कि कोई जश्न है या नाच गाने का कार्यक्रम. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान पर भी प्रहार किया. उन्होंने कहा कि अगर किसी को स्वच्छता से वाकई प्यार है तो झाडू लेकर चलिए.
आप सरकार पर निशाना
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर एमसीडी कर्मियों को धोखा देने का आरोप लगाते हुएराहुलगांधी ने कहा, जब एमसीडी के कर्मी अपनी समस्या लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री के पास गये तो उन्होंने साफ कह दिया कि आप एक महीने की सैलरी ले लीजिए, लेकिन मैं इससे ज्यादा नहीं कर सकता.
When MCD workers went to Delhi CM to put forth their grievances, CM said that I can give you 1 month salary,can’t do anything more: R Gandhi
— ANI (@ANI_news) May 28, 2016
AAP leaders Sanjay Singh, Dilip Pandey and Raghav Chaddha detained by police near Rahul Gandhi's protest venue in Delhi.
— ANI (@ANI) May 28, 2016