राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस ने निकाला ”मशाल जुलूस”

नयी दिल्ली : दिल्ली में बिजली और पानी की संकट के खिलाफ राहुल गांधी आज सड़क पर उतरे. राहुल गांधी ने कांग्रेसकार्यकर्ताओं के साथ राजघाट से दिल्ली सचिवालय तक मशाल जुलूस की अगुवाई की. इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इस जुलूस में जाकर राहुल गांधी को बहस की चुनौती देने की बातभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2016 9:33 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली में बिजली और पानी की संकट के खिलाफ राहुल गांधी आज सड़क पर उतरे. राहुल गांधी ने कांग्रेसकार्यकर्ताओं के साथ राजघाट से दिल्ली सचिवालय तक मशाल जुलूस की अगुवाई की. इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इस जुलूस में जाकर राहुल गांधी को बहस की चुनौती देने की बातभी कही.इसीबीच राहुल गांधी के प्रदर्शन स्थल के पास सेआप नेता संजय सिंह, दिलीप पांडे और राघव चड्ढा को हिरासत में लिये जाने की खबर है.

इससेपहले आम आदमी पार्टी की सरकार के खि‍लाफ कांग्रेस को पहले मशाल मार्च करना था, लेकिन दिल्ली पुलिस ने रैली में मशाल जलाने की इजाजत नहीं दी. ऐसे में कांग्रेस राजघाट से दिल्ली सचिवालय तक इलेक्ट्रॉनिक टॉर्च जलाकर मार्च किया.

मार्च को संबोधि‍त करते हुए राहुल गांधी ने कहा…
यह इंटरनेट, सेल्फी का दौर है. मोदी जी और केजरीवाल जी को लगता है कि वह जनता को हर बार मूर्ख बना लेंगे. लेकिन मैं आपसे कहना चाहता हूं कि आप बार-बार जनता को मूर्ख नहीं बना सकते. सेल्फी की राजनीति से गरीबों का नुकसान हुआ है. टीवी की राजनीति से कमजोर लोगों का नुकसान हुआ है.


मोदी सरकार के दो साल के जश्न पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में मोदी सरकार के दो साल के जश्न पर भी निशाना साधा और कहा कि सरकार दो साल पूरे करने का जश्न मना रही है. समझ नहीं आ रहा है कि कोई जश्न है या नाच गाने का कार्यक्रम. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभि‍यान पर भी प्रहार किया. उन्होंने कहा कि अगर किसी को स्वच्छता से वाकई प्यार है तो झाडू लेकर चलिए.

आप सरकार पर निशाना
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर एमसीडी कर्मियों को धोखा देने का आरोप लगाते हुएराहुलगांधी ने कहा, जब एमसीडी के कर्मी अपनी समस्या लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री के पास गये तो उन्होंने साफ कह दिया कि आप एक महीने की सैलरी ले लीजिए, लेकिन मैं इससे ज्यादा नहीं कर सकता.

Next Article

Exit mobile version