IIM अहमदाबाद के प्रमुख के लिए दीपक पारेख समेत 3 नामों की सूची नामंजूर

नयी दिल्ली: मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद (आईआईएम-ए) के प्रमुख के पद पर नियुक्ति के लिए सुझाए गए तीन नामों की संक्षिप्त सूची को अस्वीकार कर दिया है. इस सूची में एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख का नाम भी शामिल था. सरकार ने अब फिर से नए नाम मंगवाए हैं. आधिकारिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2016 8:59 PM

नयी दिल्ली: मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने भारतीय प्रबंधन संस्थान अहमदाबाद (आईआईएम-ए) के प्रमुख के पद पर नियुक्ति के लिए सुझाए गए तीन नामों की संक्षिप्त सूची को अस्वीकार कर दिया है. इस सूची में एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारेख का नाम भी शामिल था. सरकार ने अब फिर से नए नाम मंगवाए हैं.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आईआईएम-ए के पूर्व चेयरमैन और एल एंड टी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनिल नाइक की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय खोज समिति ने पारेख के अलावा इंफोसिस के निदेशक मंडल के चेयरमैन आर. शेषशायी और हीरो मोटो कॉर्प के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पवन मुंजाल के नाम की सिफारिश की थी.
सूत्रों ने बताया कि इन नामों पर विचार करने के लिए इन्हें मानव संसाधन विकास मंत्रालय भेजा गया था. लेकिन सरकार ने इन्हें बिना कोई कारण बताए खारिज कर दिया है और नए नामों की सूची मांगी है.पिछले साल 31 दिसंबर को नाइक के समय से दो साल पहले पद छोड़ने के बाद से यह पद खाली पडा है. इस समय कैडिला हेल्थकेयर के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक पंकज पटेल संस्थान के अंतरिम चेयरमैन है

Next Article

Exit mobile version