मार-पीट के मामले में आप विधायक गिरफ्तार, जमानत पर रिहा : पुलिस

नयी दिल्ली: हरीनगर से आम आदमी पार्टी के विधायक जगदीप सिंह को एक कचरा प्रबंधन कंपनी के प्रबंधक की कथित रूप से पिटाई करने के आरोप में आज गिरफ्तार किया गया, हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. पश्चिमी जिले के पुलिस उपायुक्त पुष्पेन्द्र कुमार ने कहा, ‘‘सिंह को भारतीय दंड संहिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2016 9:47 PM

नयी दिल्ली: हरीनगर से आम आदमी पार्टी के विधायक जगदीप सिंह को एक कचरा प्रबंधन कंपनी के प्रबंधक की कथित रूप से पिटाई करने के आरोप में आज गिरफ्तार किया गया, हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.

पश्चिमी जिले के पुलिस उपायुक्त पुष्पेन्द्र कुमार ने कहा, ‘‘सिंह को भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (तकलीफ पहुंचाने), 506 (आपराधिक धमकी) और 341 (गलत तरीके से बंधक बनाना) के आरोप में गिरफ्तार किया गया। बाद में उन्हें जमानत दे दी गयी.” हालांकि विधायक ने ट्विटर पर इस पूरे मामले को ‘‘अफवाह” बताया है.
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं घर में हूं, यह सिर्फ अफवाह है.” सिंह पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आप के सातवें विधायक हैं. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने पूर्व कानून मंत्री जितेन्द्र सिंह तोमर, मनोज कुमार, सुरीन्दर सिंह, सोमनाथ भारती, अखिलेश त्रिपाठी और महेन्द्र यादव को गिरफ्तार किया था

Next Article

Exit mobile version