13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में दक्षिण अफ्रीकी नागरिकों ने टैक्सी ड्राइवर पर किया जानलेवा हमला

नयी दिल्ली : देश में दक्षिणी अफ्रीकी देशों के नागरिकों पर हमलों का मुद्दा लगातार जोर पकड़ रहा है. इसके इतर सोमवार सुबह एक ऐसी घटना सामने आयी जिसने सबको चौंका दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार दक्षिणी अफ्रीकी मूल के छह लोगों ने दिल्ली में एक टैक्सी ड्राइवर परजानलेवा हमला कर दिया. बताया जा रहा […]

नयी दिल्ली : देश में दक्षिणी अफ्रीकी देशों के नागरिकों पर हमलों का मुद्दा लगातार जोर पकड़ रहा है. इसके इतर सोमवार सुबह एक ऐसी घटना सामने आयी जिसने सबको चौंका दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार दक्षिणी अफ्रीकी मूल के छह लोगों ने दिल्ली में एक टैक्सी ड्राइवर परजानलेवा हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि ड़ाइवर का कसूर मात्र इतना था कि उसने चार से ज्यादा सवारियां बैठाने से इनकार किया था.

इस मामले में ड्राइवर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है. ड्राइवर ने बताया कि मैंने जब चार से ज्यादा लोगों को बैठाने में असमर्थता जतायी तो उन्होंने मुझपर हमला कर दिया. हमलावरों में दो महिलायें भी थीं. ड्राइवर ने कहा कि मुझे आशा है कि पुलिस मामले में मेरी मदद करेगी.

पीड़ित ड्राइवर नूरुद्दीन की माने तो सुबह करीब चार बजे अफ्रीकी नागरिकों ने ओला ऐप के जरिए टैक्सी बुक की. सवारियों में चार दक्षिण अफ्रीकी पुरुष और दो महिलाओं शामिल थीं. इन लोगों ने राजपुर से द्वारका जाने के लिए टैक्सी बुक की थी जब उसने बात नहीं मानी तो विदेशी नागरिकों ने टैक्सी ड्राइवर को बुरी तरह पीटा जिससे उसके चेहरे पर गंभीर जख्म आए हैं. ड्राइवर को इलाज के लिए एम्स के ट्रामा सेंटर भेजा गया है. जबकि पुलिस आरोपियों को खोजने में लगी है.

दक्षिण दिल्ली के डीसीपी ईश्वर सिंह ने इस मामले की जानकारी पत्रकारों को देते हुए बताया कि छह लोगों में से एक महिला की पहचान कर ली गयी है. हमें पीसीआर पर आये कॉल से पता चला कि कैब ड्राइवर नूरुद्दीन को अफ्रीकी मूल के कुछ लोगों ने जमकर पीटा है. इनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं.

कैब ड्राइवर के अनुसार 6 अफ्रीकी मूल के लोगों ने जबरन कैब में अंदर आने की कोशिश की जब उसने कहा कि वह सिर्फ चार लोगों को ले जा सकता है तो उन लोगों ने ड्राइवर की पिटाई कर दी. डीसीपी ने कहा, एक महिला को गिरफ्तार किया गया है बाकि पांच लोगों की पहचान की जा रही है. ड्राइवर ने मारपीट के साथ उन लोगों पर पैसे लूटने का भी आरोप लगाया है. हमने इस मामलों को कई धाराओं में दर्ज किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें