सर्जरी से पहले नवाज शरीफ ने किया पीएम मोदी को फोन

नयी दिल्ली : ब्रिटेन के एक अस्पताल में आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की ओपन हार्ट सर्जरी होनी है. इससे पहले कल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी को फोन पर बात की. टेलीफोन पर बातचीत के दौरान मोदी ने शरीफ के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. विदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2016 8:00 AM

नयी दिल्ली : ब्रिटेन के एक अस्पताल में आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की ओपन हार्ट सर्जरी होनी है. इससे पहले कल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी को फोन पर बात की. टेलीफोन पर बातचीत के दौरान मोदी ने शरीफ के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने ट्वीट करके बताया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोमवार को नवाज शरीफ ने अपनी सर्जरी से पहले फोन किया. उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना है.” आपको बता दें कि पीएम मोदी ने शनिवार को शरीफ को शुभकामनाएं दी थी.

गौरतलब है कि शरीफ की ओपन हार्ट सर्जरी की जानकारी उनकी बेटी मरियम नवाज ने ट्वीट पर दी थी. उन्होंने कहा था कि मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की ओपन हार्ट सर्जरी करवाने जा रहे हैं. दवा के साथ दुआओं अधिक असरदार होती हैं. लाखों लोग उनके लिए दुआ मांगेंगे. इंशा अल्लाह वह ठीक हो जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version