मुंबई लाइफ लाइन लाेकल ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त, यात्री परेशान
मुंबई : महानगरी मुंबई की लाइफ लाइन मानी जाने वाली लोकल ट्रेनों का परिचालन मंगलवार की सुबह हुई एक दुर्घटनासे काफी प्रभावितहो गया. मंगलवार सुबह लोअर परेल एवं एलफिंस्टन स्टेशन के बीच एक ट्रेन का खाली कोच पटरी से उतर गया, जिससे शहर का सब अरबन रेल नेटवर्क बुरी तरह प्रभावित हो गया. हालांकि इस […]
मुंबई : महानगरी मुंबई की लाइफ लाइन मानी जाने वाली लोकल ट्रेनों का परिचालन मंगलवार की सुबह हुई एक दुर्घटनासे काफी प्रभावितहो गया. मंगलवार सुबह लोअर परेल एवं एलफिंस्टन स्टेशन के बीच एक ट्रेन का खाली कोच पटरी से उतर गया, जिससे शहर का सब अरबन रेल नेटवर्क बुरी तरह प्रभावित हो गया.
हालांकि इस दुर्घटना में कोई शख्स हताहत नहीं हुआ है. घटना के बाद मौके पर व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रयास शुरू कर दिये गये हैं. कामकाजी दिन होने के कारण इससे लोगों को काफी परेशानी हुई है.
Western Line of Mumbai Suburban Railway affected due to coach derailment b/w Elphinstone & Lower Parel Railway Stn pic.twitter.com/aYN11pDHrf
— ANI (@ANI) May 31, 2016