17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिदंबरम ने महाराष्ट्र, प्रभु ने आंध्र से राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल किया

मुंबई : वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज महाराष्ट्र से राज्यसभा के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया.चिदंबरम ने यहां विधान भवन में पर्चा दाखिल किया और उनके साथ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक चव्हाण, पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे, विधानसभा […]


मुंबई :
वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज महाराष्ट्र से राज्यसभा के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया.चिदंबरम ने यहां विधान भवन में पर्चा दाखिल किया और उनके साथ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक चव्हाण, पूर्व गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे, विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण विखे पाटिल और पार्टी के अन्य नेता शामिल थे.

जब उन्होंने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया, उस समय उनके पुत्र कार्ति चिदंबरम भी मौजूद थे. चिदंबरम ने 2014 का लोकसभा चुनाव नहींलड़ा था. उनकी जगह उनके बेटे कार्ति ने तमिलनाडु में शिवगंगा से चुनाव लड़ा, लेकिन जीत हासिल नहीं कर सके.

चिदंबरम के अलावा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने भी राज्यसभा सीट के लिए यहां नामांकन दाखिल किया. राज्यसभा के लिए 11 जून को होने वाले द्विवार्षिक चुनावों के वास्ते नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन था. महाराष्ट्र से राज्यसभा की छह सीटें खाली हैं.

सुरेश प्रभु ने आंध्र प्रदेश से राज्यसभा के लिए नामांकन भरा

विजयवाडा: रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज राज्यसभा के लिए आंध्र प्रदेश से तेदेपा-भाजपा उम्मीदवार केरूप में नामांकन भरा.

केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री वाई सत्यनारायण चौधरी तथा राज्य के पूर्व मंत्री टीजी वेंकटेश ने भी राज्यसभा के लिए तेदेपा उम्मीदवार के रूप में नामांकन भरा.

नागर विमानन मंत्री पी अशोक गजपति राजू, भाजपा की आंध्र प्रदेश इकाई के प्रमुख हरिबाबू, राज्य के वित्त मंत्री वाई रामकृष्णुदू तथा स्वास्थ्य मंत्री के. श्रीनिवास के साथ सुरेश प्रभु विधानसभा पहुंचे और अपना नामांकन चुनाव अधिकारी एवं संसदीय सचिव :प्रभारी: के. सत्यनारायण राव को सौंपा.

तेदेपा उम्मीदवारों ने पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामाराव को श्रद्धांजलि दी और एक रैली के रूप में विधानसभा पहुंचे जिसमें महासचिव एन लोकेश, राज्य के मंत्री पल्ले रघुनाथ रेड्डी, बी गोपालकृष्ण रेड्डी तथा अन्य ने भाग लिया.

इसके बाद उन्होंने चुनाव अधिकारी को अपने नामांकन पत्र सौंपे.

चौधरी जहां लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए उच्च सदन जाना चाहते हैं, वहीं वेंकटेश पहली बार राज्यसभा सीट के लिए प्रयासरत हैं.

दोनों उद्योगपति से नेता बने हैं.

ग्यारह जून को होने वाले द्विवार्षिक चुनाव में आंध्र प्रदेश से चार सीटें भरी जानी हैं. 176 सदस्यीय विधानसभा में 108 सीटों की संयुक्त संख्या वाली तेदेपा-भाजपा आसानी से तीन सीट हासिल कर सकती हैं, जबकि वाइएसआरसी को एक सीट मिल सकती है.

विपक्ष की ओर से वाइएसआरसी के महासचिव विजयसाई रेड्डी पहले ही अपना नामांकन भर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें