भारत के सबसे बड़े आयुध डिपो में लगी भीषण आग, पर्रिकर बोले सामान का कम जानमाल का अधिक नुकसान

मुंबई : महाराष्ट्र में वर्धा के निकट पुलगांव स्थित आयुध डिपो में भीषण आग लगने से दो सैन्य अधिकारियों समेत कम से कम 17 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी जिसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. हादसे के बाद डिपो के आस-पास के गांव को एहतिहातन खाली करा लिया गया. हालांकि इसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2016 2:19 PM

मुंबई : महाराष्ट्र में वर्धा के निकट पुलगांव स्थित आयुध डिपो में भीषण आग लगने से दो सैन्य अधिकारियों समेत कम से कम 17 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी जिसके बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. हादसे के बाद डिपो के आस-पास के गांव को एहतिहातन खाली करा लिया गया. हालांकि इसके बाद भी वहां से नजदीक के इलाकों में घरों को नुकसान पहुंचा है. हादसे के संबंध में स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए कहा कि आग का प्राकोप इतना था कि देखने के साथ ही लोग दहशत में आ गए.
घटना के बाद रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर वहां पहुंचे और हालात का जायजा लिया. वे पीड़ितों से मिले और बाद में मीडिया को बयान जारी किया. पर्रिकर ने कहा कि रक्षा साजोसामान का उतना नुकसान नहीं हुआ, लेकिन जानमाल की अधिक क्षति हुई है.

स्थानीय निवासी ने कहा कि आग लगने के बाद यहां जो धमाका हुआ उससे मेरे घर का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया. दरवाजा उखड़कर कब्जे के सहारे झूलने लगी. एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि जोरदार धमाकों की आवाज से इलाका गूंज गया जब डिपो में आग लगी. आस-पास के इलाके में मौजूद घरों को काफी क्षति पहुंची है. इस संबंध में रक्षा राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर आग कैसे लगी ?

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने आज वर्द्धा जिले के पुलगांव में केंद्रीय आयुध डिपो में आग लगने की घटना को ‘बहुत दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. उन्होंने कहा कि उन्होंने वर्द्धा के क्लेक्टर से बात की है और उन्हें हर सहायता मुहैया कराने का निर्देश दिया है. हादसे के बाद, फडणवीस ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पुलगांव के केंद्रीय आयुध डिपो में आग लगने की खबर बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और परेशान करने वाली है. वर्द्धा के क्लेक्टर से बात हुयी है और स्थिति पर नजर रखने को कहा गया है.’ मुख्यमंत्री ने बताया, ‘‘वर्द्धा के क्लेक्टर से इस स्थिति में सभी संभावित सहायता मुहैया कराने को कहा गया है. पडोस के क्लेक्टरों को भी अलर्ट कर दिया गया है.’ पुलगांव स्थित डिपो में आग लगने की घटना में सेना के दो अधिकारियों सहित कम से कम 17 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गयी है. यह डिपो देश का सबसे बडा हथियार डिपो है.

हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर से कहा कि वह स्थिति का जायजा लेने के लिए महाराष्ट्र के पुलगांव स्थित केंद्रीय आयुध डिपो का दौरा करें जहां भीषण आग से दो सैन्य अधिकारियों सहित कम से कम 17 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई है. मोदी ने आग से हुई लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया तथा घायल लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर कहा, ‘‘मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर से घटनास्थल पर जाने और स्थिति का जायजा लेने को कहा है.’ उन्होंने कहा, ‘‘पुलगांव, महाराष्ट्र में केंद्रीय आयुध डिपो में आग से हुई लोगों की मौत से दुखी हूं. पीडित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.’ पुलगांव स्थित केंद्रीय आयुध डिपो देश का सबसे बडा आयुध डिपो है.

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी ने हादसे पर दुख जताया है और मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

Next Article

Exit mobile version