नयी दिल्ली : केंद्र सरकार ने दिल्ली पुलिस के पूर्व कमिश्नर बीएस बस्सी को संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी का सदस्य नियुक्त किया है. बीएस बस्सी का पूरा नाम भीम सिंह बस्सी है और दिल्ली पुलिस कमिश्नर के रूप में उनका कार्यकाल चर्चा व विवादों में रहा. आम आदमी पार्टीवउसके नेता अरविंद केजरीवाल के वे हमेशा निशाने पर रहे. उनकी नियुक्ति राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने की है.
President Pranab Mukherjee appoints Bhim Sain Bassi, IPS (Retd) as Member, UPSC.
— ANI (@ANI) May 31, 2016
25 फरवरी 1956 को जन्मे बीएस बस्सी दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज ऑफ आर्ट्स के छात्र रहे हैं. इस साल फरवरी में दिल्ली पुलिस कमिश्नर से सेवानिवृत्ति के बाद उनका नाम केंद्रीय सूचना आयोग के संभावित सदस्य के रूप में सामने आया था, लेकिन उस समय उनका नाम जेएनयू विवाद के कारण आखिरी वक्त में वापस ले लिया गया था. बस्सी 1977 बैच के केंद्र शासित क्षेत्र कैडर के आइपीएस अधिकारी हैं.