20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखलाक के घर से मिला मांस था बीफ : मथुरा लैब फॉरेन्सिक रिपोर्ट

नोएडा : दादरी में कथित तौर पर भीड के पीटे जाने से एक व्यक्ति की जान जाने के मामले में आज उस समय एक नया मोड आया गया जब मथुरा स्थित एक फॉरेन्सिक लैब की रिपोर्ट में कहा गया कि मृतक के मकान से मिला मांस गौ मांस था.आठ माह पहले हुई इस घटना के […]

नोएडा : दादरी में कथित तौर पर भीड के पीटे जाने से एक व्यक्ति की जान जाने के मामले में आज उस समय एक नया मोड आया गया जब मथुरा स्थित एक फॉरेन्सिक लैब की रिपोर्ट में कहा गया कि मृतक के मकान से मिला मांस गौ मांस था.आठ माह पहले हुई इस घटना के बाद असहिष्णुता को लेकर बहस छिड गयी थी.मथुरा लैब की रिपोर्ट उस प्राथमिक रिपोर्ट से उलट है जो उत्तर प्रदेश के पशु चिकित्सा विभाग ने जांच के बाद दी थी। उप्र के पशु चिकित्सा विभाग की प्राथमिक रिपोर्ट में कहा गया था कि पिछले साल 28 सितंबर की रात दादरी में 52 वर्षीय मोहम्मद अखलाक को जिस मांस की वजह से भीड ने कथित तौर पर पीट पीट कर मार डाला था वह बकरे का मांस था.

आज एक वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी ने उत्तर प्रदेश पशु चिकित्सा सेवा (पशुपालन) विश्वविद्यालय की फॉरेन्सिक लैब की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि दादरी में मारे गए व्यक्ति के घर से मिला मांस गौ मांस था.इसमे कहा गया है कि नमूने की फॉरेन्सिक जांच के रसायनिक विश्लेषण के आधार पर पता चलता है कि यह मांस गाय या गौवंश का था.

अधिकारी ने बताया कि यह रिपोर्ट नोयडा पुलिस के पास भेजी गई और एक सीलबंद लिफाफे में रख कर इसे फास्ट ट्रैक अदालत को सौंप दिया गया.रिपोर्ट में पशु चिकित्सा अधिकारी ने कहा है कि पुलिस ने पूर्व में बताया था कि जिस मांस के नमूने की जांच की गई वह गौ मांस नहीं था बल्कि वह बकरे का मांस था. रिपोर्ट के अनुसार, नमूने को बाद में ‘अंतिम निष्कर्ष’ के लिए मथुरा स्थित फॉरेन्सिक लैब भेजा गया था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें