वॉड्रा के हथियार डीलर से रिश्‍ते पर कांग्रेस का पलटवार, भाजपा नेता सिद्धार्थनाथ के संबंधों की भी हो जांच

नयी दिल्‍ली : कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वॉड्रा के लंदन में कथित रूप से बेनामी घर होने के दावे के बाद राजनीति तेज हो गयी है. भाजपा जहां ईडी से जांच की मांग कर रही है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने भी इस मामले में भाजपा पर पलटवार करते हुए सिद्धार्थनाथ पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2016 6:28 PM

नयी दिल्‍ली : कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वॉड्रा के लंदन में कथित रूप से बेनामी घर होने के दावे के बाद राजनीति तेज हो गयी है. भाजपा जहां ईडी से जांच की मांग कर रही है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने भी इस मामले में भाजपा पर पलटवार करते हुए सिद्धार्थनाथ पर हथियार सौदेबाज के साथ संबंध होने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस ने भाजपा नेता सिद्धार्थनाथ का हथियार सौदेबाज के साथ संबंध होने का दावा किया है और जांच की मांग की है. कांग्रेस ने भाजपा नेता सिद्धार्थ नाथ सिंह की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सिद्धार्थ और हथियारों के संदिग्‍ध डीलर संजय भंडारी के बीच कई बार फोन पर बातचीत हुई है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता सिद्धार्थ और संजय भंडारी के बीच करीबी संबंध भी हैं.
हालांकि भाजपा नेता ने भी संजय भंडारी के साथ अपने संबंधों को खारिज नहीं किया है. लेकिन कांग्रेस के उस आरोप को खारिज किया है जिसमें कहा गया है कि सिद्धार्थनाथ ने संजय भंडारी को 450 फोन कॉल किये. भाजपा नेता ने कहा, 6 अप्रैल 2015 से करीब एक साल तक भंडारी के साथ उनकी 45 कॉल्‍स और 15 टेक्‍सट मैसेज का आदान-प्रदान हुआ था. सिद्धार्थ ने कहा, संजय के साथ उनकी दोस्‍ती है,लेकिन दोनों के बीच कोई भी व्‍यापारिक रिश्‍ते नहीं हैं.
संजय ने कहा, मैं हर तरह की जांच के लिए तैयार हूं. मुझे इसपर कोई एतराज नहीं है. आगे बढ़कर जांच कराया जाए मैं सभी के लिए तैयार हूं. मेरे पास छुपाने के लिए कुछ भी नहीं है. गौरतलब हो कि मीडिया में कल खबर आयी की 2009 में हथियारों के एक विवादित सौदेबाज ने रॉबर्ट वॉड्रा को लंदन में एक बेनामी घर खरीद कर दिया था. जांच में एक ई-मेल का भी हवाला दिया गया है.
जिसमें रॉबर्ट वॉड्रा और उनके सहयोगी मनोज अरोड़ा के बीच मेल में कई संदेशों का आदान-प्रदान हुआ है. हालांकि वॉड्रा के वकील ने लंदन में बेनामी घर होने के दावे को खारिज कर दिया है. खबर सामने आने के बाद हंगामा होने लगा और भाजपा नेता और मुंबई इस्‍ट से सांसद किरीट सोमैया ने ईडी को एक पत्र लिखा है. जिसमें वॉड्रा के लंदन में बेनामी घर होने दावे की पड़ताल करने की मांग रखी है.
* वाड्रा के बचाव में आईं सोनिया
लंदन में उनके दामाद रॉबर्ट वॉड्रा की कथित बेनामी संपत्ति पर बवाल के संबंध में जब कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह भी एक षडयंत्र का हिस्सा है. ये सब सरकार की साजिश है, अगर ऐसा कुछ है तो जांच करा लें. दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

Next Article

Exit mobile version