सुरेश प्रभु का राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुना जाना तय
हैदराबाद : रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज राज्यसभा के लिए आंध्र प्रदेश से तेदेपा-भाजपा उम्मीदवार के रुप में नामांकन भरा और उनका निर्विरोध चुना जाना तय है. केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री वाई सत्यनारायण चौधरी तथा राज्य के पूर्व मंत्री टीजी वेंकटेश ने भी राज्यसभा के लिए तेदेपा उम्मीदवार के रुप में नामांकन […]
हैदराबाद : रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने आज राज्यसभा के लिए आंध्र प्रदेश से तेदेपा-भाजपा उम्मीदवार के रुप में नामांकन भरा और उनका निर्विरोध चुना जाना तय है. केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री वाई सत्यनारायण चौधरी तथा राज्य के पूर्व मंत्री टीजी वेंकटेश ने भी राज्यसभा के लिए तेदेपा उम्मीदवार के रुप में नामांकन भरा. नागर विमानन मंत्री पी अशोक गजपति राजू, भाजपा की आंध्र प्रदेश इकाई के प्रमुख हरिबाबू, राज्य के वित्त मंत्री वाई रामकृष्णुदू तथा स्वास्थ्य मंत्री के. श्रीनिवास के साथ सुरेश प्रभु विधानसभा पहुंचे और अपना नामांकन चुनाव अधिकारी एवं संसदीय सचिव (प्रभारी) के. सत्यनारायण राव को सौंपा.
तेदेपा उम्मीदवारों ने पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामाराव को श्रद्धांजलि दी और एक रैली के रुप में विधानसभा पहुंचे जिसमें महासचिव एन लोकेश, राज्य के मंत्री पल्ले रघुनाथ रेड्डी, बी गोपालकृष्ण रेड्डी तथा अन्य ने भाग लिया. इसके बाद उन्होंने चुनाव अधिकारी को अपने नामांकन पत्र सौंपे.चौधरी जहां लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए उच्च सदन जाना चाहते हैं, वहीं वेंकटेश पहली बार राज्यसभा सीट के लिए प्रयासरत हैं.
दोनों उद्योगपति से नेता बने हैं.ग्यारह जून को होने वाले द्विवार्षिक चुनाव में आंध्र प्रदेश से चार सीटें भरी जानी हैं. 176 सदस्यीय विधानसभा में 108 सीटों की संयुक्त संख्या वाली तेदेपा-भाजपा आसानी से तीन सीट हासिल कर सकती हैं, जबकि वाईएसआरसी को एक सीट मिल सकती है.विपक्ष की ओर से वाईएसआरसी के महासचिव विजयसाई रेड्डी पहले ही अपना नामांकन भर चुके हैं. राज्यसभा के लिए चुनाव 11 जून को है. आंध्र प्रदेश की राज्यसभा की चार सीटों के लिए चुनाव हो रहा है.