स्विस सरकार ने मोदी को जारी किया नोटिस, मांगा जवाब

नयी दिल्ली : ललित मोदी और उनकी पत्नी मीनल मोदी के नाम पर स्विटजरलैंड सरकार ने नोटिस जारी किया है. स्विटजरलैंड सरकार ने यह नोटिस भारत की पहल पर की है. उन पर टैक्स चोरी करने और इसमें सहायता करने का आरोप लगा है. स्विस फैडरल टैक्स प्रशासन की ओर से जारी दो अलग-अलग नोटिफिकेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2016 8:42 AM

नयी दिल्ली : ललित मोदी और उनकी पत्नी मीनल मोदी के नाम पर स्विटजरलैंड सरकार ने नोटिस जारी किया है. स्विटजरलैंड सरकार ने यह नोटिस भारत की पहल पर की है. उन पर टैक्स चोरी करने और इसमें सहायता करने का आरोप लगा है. स्विस फैडरल टैक्स प्रशासन की ओर से जारी दो अलग-अलग नोटिफिकेशन में मोदी व उनकी पत्नी को 10 दिन में सुनवाई के अधिकार का इस्तेमाल करने को भी कहा गया है.

स्विस सरकार की तरफ से जारी किये गये इस नोटिफिकेशन में उनसे यह सवाल भी किया गया है कि इसे स्वीकार करने वाले अधिकृत व्यक्ति का नाम बातयें . इस नोटिस में ललित के साथ उनकी पत्नी का नाम भी शामिल किया गया है. भारत सरकार की ओर से सूचना मांगे जाने पर स्विस सरकार पिछले सालों में ऐसी कई नोटिफिकेशन टैक्स चोरी के आरोप कई भारतीयों के संबंध में जारी कर चुकी है. स्विस सरकार के इस कदम से टैक्स चोरी पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी. इस संबंध में उन्होंने भारत सरकार को कई जानकारियां दी गयी है.
ऐसे कई लोगों के नाम का खुलासा किया गया है जिनके अकाऊंट एचएसबीसी बैंक की जेनेवा ब्रांच में खाते होने का खुलासा पहले ही हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्विटजरलैंड यात्रा के कुछ दिन पहले ही जारी हुई है. मोदी यात्रा के दौरान स्विस सरकार से वहां काला धन रखने वाले भारतीयों से निपटने के उपायों पर चर्चा करने वाले हैं. गौरतलब है कि 2010 में देश छोड़कर लंदन में रह रहे ललित मोदी पर आईपीएल कमिश्नर रहते हुए मनी लॉडरिंग के आरोप हैं. इस मामले पर विरोधियों ने सरकार को घेरने की पूरी कोशिश की थी. ललित मोदी का मामला सदन में भी उठा था.

Next Article

Exit mobile version