मोदी अगले 15 वर्षों तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे: पासवान
जम्मू : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘शहंशाह’ करार दिए जाने वाले बयान को लेकर उन पर कटाक्ष करते हुए केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने आज कहा कि ‘उनको (कांग्रेस) चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि मोदी अगले 15 वर्षों तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे. पासवान ने यहां […]
जम्मू : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘शहंशाह’ करार दिए जाने वाले बयान को लेकर उन पर कटाक्ष करते हुए केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने आज कहा कि ‘उनको (कांग्रेस) चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि मोदी अगले 15 वर्षों तक प्रधानमंत्री बने रहेंगे.
पासवान ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी अगले 15 वर्षों के लिए प्रधानमंत्री बने रहेंगे। उनको :कांग्रेस: इस बारे में चिंता करने की जरुरत नहीं है.” उन्होंने कहा कि मोदी के बारे में इस तरह की शब्दावली का इस्तेमाल करना उचित नहीं है क्योंकि देश की जनता ने उनको जनादेश दिया है. पासवान ने रॉबर्ट वड्रा की संपत्ति के मुद्दे और सोनिया गांधी के बयान के बारे में पूछे गए कई सवालों के जवाब नहीं दिए.