राहुल गांधी के सिर जल्द सजेगा कांग्रेस अध्यक्ष पद का ”ताज”!

नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की मांग के बाद राहुल गांधी के सिर पार्टी जल्द अध्‍यक्ष पद का ताज पहना सकती है. राहुल गांधी के अध्यक्ष बनाए जाने की अटकलों को जल्द ही विराम मिल सकता है. खबरों की माने तो अगले कुछ हफ्तों में ही राहुल गांधी को पार्टी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2016 12:08 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की मांग के बाद राहुल गांधी के सिर पार्टी जल्द अध्‍यक्ष पद का ताज पहना सकती है. राहुल गांधी के अध्यक्ष बनाए जाने की अटकलों को जल्द ही विराम मिल सकता है. खबरों की माने तो अगले कुछ हफ्तों में ही राहुल गांधी को पार्टी की कमान सौंपने पर फैसला लिया जा सकता है. उनकी ताजपोशी के बाद कांग्रेस में बड़े बदलाव किये जा सकते हैं.

राहुल गांधी के अध्यक्ष पद की कमान संभालने से पहले पार्टी में संगठन के स्तर पर बदलाव किये जा सकते हैं और युवा चेहरों को सामने लाया जा स‍कता है. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी अध्यक्ष बनने के बाद चिंतन शिविर का आयोजन करेंगे. कांग्रेस में महासचिव, सचिव और प्रदेश अध्यक्षों के दबलाव के संकेत भी मिल रहे हैं. खबर है कि राहुल गांधी फिलहाल इन पदों के लिए अंतिम नामों की लिस्ट पर निर्णय ले रहे हैं.

आपको बता दें कि 2014 लोकसभा चुनाव के बाद लगातार हार रही कांग्रेस में नेतृत्व के बदलाव की मांग उठती रही है. दिग्विजय सिंह और कमलनाथ जैसे वरिष्ठ नेताओं ने भी पार्टी में बदलाव की बात कर चुके हैं. कांग्रेस के उस ग्रुप को वरिष्‍ठ नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह का भी साथ मिला है जो पार्टी के अध्‍यक्ष पद की कमान में बदलाव चाहते हैं.

अमरिंदर पिछले दिन कह चुके हैं कि सोनिया गांधी अब थक चुकी हैं अत: उन्हें पार्टी के अध्‍यक्ष पद की कुर्सी का त्याग कर देना चाहिए. कैप्टन की माने तो वक्त आ गया जब राहुल गांधी या प्रियंका गांधी को पार्टी की जिम्मेदारी उठाने के लिए आगे आना चाहिए. यह बातें कैप्टन अमरिंदर ने एक साक्षात्कार के दौरान कही.

Next Article

Exit mobile version